featured Breaking News देश राज्य

बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था व्यापारी, बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 25 लाख

shot dead business man बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था व्यापारी, बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 25 लाख

दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला दिल्ली के नरेला इलाके से आया है। यहां एक व्यापारी अपने कर्मचारी के साथ बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जा रहा था लेकिन उस वक्त बाइक सवार बदमाश मौके पर आ गए तथा उन्हें गोली से छन्नी कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि व्यापारी के पास से आरोपियों ने 25 लाख रुपए लूट लिए तथा मौके से फरार हो गए।

shot dead business man बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था व्यापारी, बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 25 लाख
shot dead business man

मंगलवार को इस पूरे घटनाक्रम के जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि व्यापारी पंकज अपने कर्मचारी हरीश के साथ बैंक जा रहा था जिस वक्त यह वारदात हुई। घटनाक्रम के बाद आनन फानन में व्यापारी और उसके कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि व्यापारी अपने तीन कर्मचारियों के साथ था। लेकिन बैंक में पैसा जमा कराने के लिए गाड़ी में से व्यापारी और उसका कर्मचारी हरीश ही उतरे थे।

जानकारी है कि थोक व्यापारी पंकज के पास 80 लाख रुपए थे। जिसे वह बैंक में जमा कराने के लिए गया था। लेकिन आरोपियों ने उससे 25 लाख की नकदी लूट ली तथा फरार हो गए। वही पुलिस को शक है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे व्यापारी के अन्य दो साथियों (ड्राइवर और कर्मचारी) का हाथ है। यह पूरी वारदात सुबह करीब 10 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Related posts

वेबसाइटों पर केंद्र के विज्ञापनों के लिए नीतिगत दिशा-निर्देश

bharatkhabar

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 38,164 नए मामले आए, 499 लोगों की मौत

pratiyush chaubey

छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र, अगले महीने होगें चुनाव

mahesh yadav