Breaking News खेल

क्रिकेट को धार्मिक रंग देने वाले आईपीएस को भज्जी ने दिया करारा जवाब

harbhajan singh 1 क्रिकेट को धार्मिक रंग देने वाले आईपीएस को भज्जी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। देश के नेता क्या कम थे जो अब देश के आईपीएस अधिकारी भी देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर कर रहे हैं। दरअसल गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजिव भट्ट ने क्रिकेट को भी धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। भट्ट ने आरोप लगाया है कि पहले जैसे भारतीय टीम में मुसलमान खिलाड़ी शामिल होते थे ,वैसे अब क्यों नहीं होते। उन्होंने कहा कि अब भारतीय टीम में केवल हिंदू खिलाड़ी ही क्यों शेष रह गए हैं।
harbhajan singh 1 क्रिकेट को धार्मिक रंग देने वाले आईपीएस को भज्जी ने दिया करारा जवाब
आईपीएस के इन सवालों का भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया। हरभजन सिंह ने बड़ी ही विनम्रता से ट्विट करके कहा कि हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई। सिंह ने लिखा की क्रिकेट टीम में खेलने वाले हर खिलाड़ी पहले हिंदुस्तानी है,खिलाड़ी के धर्म, रंग या जात की बात क्रिकेट में नहीं होती है ( जय भारत) दरअसल  आईपीएस ने ट्वीट किया था कि क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?’

Related posts

एक्सिस बैंक का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाई नहीं की जा रही : आरबीआई

shipra saxena

UP: अपर मुख्‍य सचिव सूचना बोले- कोरोना के एक्टिव केस 68 फीसदी घटे     

Shailendra Singh

इस्लामाबाद में देर रात उड़े एफ-16 लड़ाकू विमान, लोगों में बढ़ी दहशत

shipra saxena