featured Breaking News देश राजस्थान राज्य

आलोचना होने के बाद बैकफुट पर वसुंधरा सरकार, होगी अध्यादेश की समीक्षा

vasundhra raje 1 आलोचना होने के बाद बैकफुट पर वसुंधरा सरकार, होगी अध्यादेश की समीक्षा

राजस्थान। इन दिनों राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे अपने एक अध्यादेश मामले में चौतरफा घिरी हुई हैं। भ्रष्टाचार की जांच से मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को बचाने और मीडिया को इन खबरों की कवरेज करने से रोकने वाले बिल को लेकर यह सब बवाल हो रहा है। लेकिन अब वसुंधरा सरका बैकफुट पर होती हुई दिखाई दे रही है। सरकार इस अध्यादेश पर एक बार फिर से चर्चा करने को तैयार होती नजर आ रही है।

vasundhra raje 1 आलोचना होने के बाद बैकफुट पर वसुंधरा सरकार, होगी अध्यादेश की समीक्षा

इस मामले में सीएम वसुंधरा राजे ने सोमवार रात को एक बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में इस अध्यादेश पर एक पैनल समीक्षा कराने का फैसला लिया गया है। अगर इस कानून की बात की जाए तो बिना सरकारी परमिशन के किसी भी सरकारी अधिकारी के खिलाफ कुछ भी मीडिया में प्रकाशित नहीं किया जा सकता है और अधिकारी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसका उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की ज सकती है। वही मीडिया में बिना सरकारी मंजूरी के अधिकारियों के खिलाफ कोई खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार पर भी कार्रवाई की जाएगी और उसे 2 साल तक की सजा भी हो सकती है।

वही इस अध्यादेश के फैसले के बाद वसुंधरा सरकार को चारों तरफ से घेरा जा रहा है। सोमवार को विधानसभा में सीएम वसुंधरा राजे ने इस अध्यादेश को रखा था। सरकार की योजना इत कानून पर तीन दिन की चर्चा के बाद इसे पारित किया जाना था। वही सरकार द्वारा कानून लाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता तथा विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेताओं द्वारा इसकी आलोचना की जा रही है।

Related posts

पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी की सियासी पारी, तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल

Yashodhara Virodai

मायावती : बसपा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस, इसलिए नहीं किया गठबंधन

mahesh yadav

PMO के सोशल मीडिया पर खर्चे के ब्यौरे ने सियोदिया को किया हैरान

shipra saxena