featured Breaking News देश

यूपी में 3 जगह तोड़ी गईं अंबेडकर की प्रतिमा

ambedkar यूपी में 3 जगह तोड़ी गईं अंबेडकर की प्रतिमा

आजमगढ। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा मुखिया मायावती की जनसभा हुई। वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों ने बखेड़ा करने की मंशा से जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से दो स्थानों पर नई प्रतिमा लगाई गई। एक स्थान पर प्रतिमा की मरम्मत कराई गई। एसडीएम निजामाबाद ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।

ambedkar

जानकारी के मुताबिक, सरायमीर कस्बे के खुदगास्ता मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात 11 बजे के बाद प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया, जिसकी जानकारी रविवार की सुबह हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नई प्रतिमा की स्थापना कराई। वहीं खंडवारी गांव में भी अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ा गया था। आबादी के करीब प्रतिमा लगी होने के कारण आस-पास के लोगों को भनक लग गई। इससे प्रतिमा को अधिक नुकसान नहीं हुआ। गांव वालों ने रात में ही पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंचकर रात में ही प्रतिमा की मरम्मत करा दी।

तीसरी घटना पेंडरा गांव में घटी। गांव से बाहर लगी प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व एसडीएम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। टूटी प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा की स्थापना कराई गई। एसडीएम निजामाबाद ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।

Related posts

किसान आंदोलन: टीहरी बाॅर्डर पर किसान ने खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Aman Sharma

लखनऊ का पूर्व शासक भी वोटिंग के लिए तैयार, थोड़ी देर में डालेंगे वोट

bharatkhabar

उत्तराखंड में पास की व्यवस्था खत्म, बिना के दूसरे राज्य में जा सकते हैं लोग

Rani Naqvi