खेल

दिल्ली डायनामोज के सहायक कोच बने सिमोन बारोने

simone barone दिल्ली डायनामोज के सहायक कोच बने सिमोन बारोने

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज ने इटली के मिडफील्डर रहे सिमोन बारोने को टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। इसके अलावा क्लब ने स्पेन के सेबेस्टियन डेलगाडो को गोलकीपिंग कोच तथा इटली के रोबटरे गिएलमेती को फिटनेस कोच के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की।

simone barone

 

इटली के मारियो सेरा क्लब के नए प्रबंधक तथा मेडिकल सहायक होंगे। बारोने ने कहा, मैं दिल्ली क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं। यह एक बड़ी टीम के साथ मेरा कोचिंग का पहला अनुभव होगा और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। इस अवसर के लिए मैं क्लब प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं।

इटली के बारोने ने कहा कि वह अपने करियर के नए चरण की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले उन्होंने इटली क्लब मोडेना की अंडर-19 टीम को कोच के तौर पर प्रशिक्षित किया था।

Related posts

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया: प्लेसिस

bharatkhabar

काजोल को नहीं पसंद #virushka, ट्वीटर पर ऐसे दी बधाई

Vijay Shrer

सरकार ने खिलाड़ियों के डाइट भत्ते में की बढ़ोतरी, 100 से बढाकर 250 रुपए किया

Breaking News