वायरल

…लीजिए अब गंगा नदी में बहते मिले 1000 के नोट

Notes 1 ...लीजिए अब गंगा नदी में बहते मिले 1000 के नोट

मिर्जापुर। शादी-पार्टियों में आपने अकसर नोटों की बारिश देखी होगी लेकिन नदी में बहते हुए नोट प्रधानमंत्री की आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सामने आए हैं। खबर है कि मिर्जापुर में नारघाट पर शुक्रवार को गंगा नदी में फटे हुए 1000 के नोट पाए गए हैं। एक अनुमान के अनुसार इनकी कीमत पचास हजार के करीब होगी।

notes

जैसे ही ये खबर फैली तो लोगों का जमावड़ा लग गया। कुछ लोग नदी में कूदे भी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। क्योंकि नदी में नोट फाड़कर फेंके गए थे।

कुछ लोग तो नाव पर गंगा के पानी से इकट्ठा किया गया हजार का नोट भी निकाल कर रखा हुआ था। यह सभी हजार के नोट हैं किसी ने बीती रात इसे गंगा में फेंक दिया।

बता दें कि गुरुवार को भी एक ऐसे ही मामले में पुणे में नगर निगम की एक कूड़ा उठाने वाली महिला को एक हजार के 52 नोट सड़क किनारे एक प्‍लास्टिक की थैली में मिले।

Related posts

इमरान खान का बदला सुर, मोदी को दी बधाई, मगर पाक-आवाम दहशत में

bharatkhabar

राहुल गांधी बोले, कश्मीर मामले में मैं नरेंद्र मोदी के साथ, पाक गफलत में न रहे

Trinath Mishra

वायरल वीडियो: गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान अपने हमशक्ल से मिले पीएम मोदी

Vijay Shrer