वीडियो

विराट के इस काम से खुश हुए मोदी, ट्वीट कर सराहा

Kohli Modi विराट के इस काम से खुश हुए मोदी, ट्वीट कर सराहा

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट ने कुछ ऐसा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके इस काम को सराहा। बात मैच के प्रैक्टिस सेशन के समय की है जब विराट कोहली ने ग्राउंड पर कुछ बोतलें और कूड़ा देखा और उसे उठाकर कूड़ेदान में डाल दिया।

(वीडियो साभार, एबीपी न्यूज, यूट्यूब)

बता दें कि विराट प्रधानमंत्री के सफाई अभियान से जुड़े हुए और इस अभियान के सपोर्ट में होने वाले कार्यक्रमों में भी समय-समय पर दिखते हैं। मीडिया में ये खबर के आने के बाद पीएम ने कोहली की इस सफाई की छोटी लेकिन जरूरी पहल की ट्वीट कर सराहना की।

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा की मैनें आपको एक न्यूज चैनल पर सफाई अभियान से जुड़ते देखा । ये बहुत छोटा पर काबिले तारीफ काम है इससे लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने का मैसेज मिलेगा। विराट ने पीएम के इस ट्वीट का जबाब दिया और कहा कि हम सब मिलकर देश को साफ रखने की कोशिश में हैं और उनकी इस सराहना से वो बहुत खुश है।

Related posts

एनजीटी के फैसले के साथ हैं दिल्ली की वर्किंग वूमेन

piyush shukla

पांच सितारा होटल में महिला के साथ हुई शर्मनाक वारदात, देखें CCTV फुटेज में पूरा वाकिया

piyush shukla

…शिव भक्ति में डूबा कांवड़ियों का सैलाब

bharatkhabar