Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: राज्य में होगा ‘खेल महाकुंभ’ का आयोजन, खेलों के प्रति फैलाई जाएगी जागरुकता

30 08 2016 29augsports उत्तराखंड: राज्य में होगा 'खेल महाकुंभ' का आयोजन, खेलों के प्रति फैलाई जाएगी जागरुकता

देहरादून। सुबे में खेल के प्रति जागरुकता फैलान के लिए 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक में खेल महाकुंभ 2017 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समिक्षा करने खुद प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे। बता दें कि राज्य में ये आयोजन न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक, जनपद और राज्य स्तर पर होगा। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करना है , ताकि देश को खेलों में मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों में उत्तराखंड के बच्चों का नाम भी आ सके।

30 08 2016 29augsports उत्तराखंड: राज्य में होगा 'खेल महाकुंभ' का आयोजन, खेलों के प्रति फैलाई जाएगी जागरुकता

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सचिवालय में खेल महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। समिक्षा के बाद उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उन्हें उच्च स्तरीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वो राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन कर सकें। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि ‘खेल महाकुम्भ-2017’ व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागियों का आफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप भी लांच किया जाएगा।

आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप का भी प्रयोग किया जाएगा। प्रत्येक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए नकद पुरस्कार की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ राज्य स्थापना दिवस पर प्रत्येक जनपद के प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद मुख्यालय पर किया जाएगा। यहां से मशाल लेकर न्याय पंचायत स्तर पर क्रास कन्ट्री रेस के माध्यम से खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ होगा। इस आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं युवा कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। इस सम्बन्ध में खेल मंत्री वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों की सामूहिक बैठक भी लेंगे।

Related posts

सीएम रावत ने एटलांटिस क्लब पंडितवाडी, देहरादून सेंटर द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का दीप जलाकर शुभारम्भ किया

Rani Naqvi

नोएडा। बेटे ने किए मां और बहन की हत्या के चौकाने वाले खिलासे

Rani Naqvi

गांव के रिसॉर्ट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 4 युवक व 6 युवतियों को पकड़ा

Trinath Mishra