देश

कावेरी जल मुद्दे को शीर्ष अदालत में उठाएगा तमिलनाडु

jayalalitha कावेरी जल मुद्दे को शीर्ष अदालत में उठाएगा तमिलनाडु

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक से कावेरी नदी का पानी हासिल करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अंतरिम याचिका दाखिल करेगी। राज्य विधानसभा में यह घोषणा करते हुए जयललिता ने कहा कि यह याचिका एक-दो दिन में शीर्ष अदालत में दाखिल कर दी जाएगी और अदालत के यथोचित आदेशों के बाद राज्य को कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले के अनुसार उसके हिस्से का पानी मिलेगा।

jayalalitha

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायाधिकरण के फैसले की अवहेलना करते हुए कर्नाटक ने इस साल जून और जुलाई में पानी नहीं छोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि कावेरी नदी का पानी छोड़ने के मुद्दे पर लिखे उनके पत्र का कर्नाटक और केंद्र सरकार ने कोई जबाव नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर राज्य को इस महीने के अंत तक खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता, तो तमिलनाडु सरकार किसानों के लाभ के लिए 64.3 करोड़ रुपये की सब्सिडी योजनाएं लागू करेगी।

 

Related posts

मुंबई के सायन अस्पताल का वीडियो वायरल, लाशों के बीच हो रहा कोरोना के मरीजों का इलाज

Shubham Gupta

शिमला-चंडीगढ़ में भूस्खलन के कारण मलबे में दबे कई वाहन, मंदिर का हिस्सा भी धंसा

Rani Naqvi

14 जुलाई को जंगीपुर जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Pradeep sharma