खेल

पुजारा- साहा ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड

8752 पुजारा- साहा ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड

रांची। भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने रविवार को रांची टेस्ट के चौथे दिन 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ कीर्तिमान स्थापित दिया। पुजारा और साहा ने जैसे ही रांची टेस्ट में सातवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी निभाते हुए विजय हजारे और हेमु अधिकारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

8752 पुजारा- साहा ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड

हजारे और अधिकारी ने 69 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की पार्टनरशिप की थी और यह रिकॉर्ड करीब सात दशक तक कायम रहा। हजारे और अधिकारी ने जनवरी 1948 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की भागीदारी की थी। इस दौरान हजारे ने 145 और अधिकारी ने 51 रन बनाए थे। पुजारा और साहा ने यह रिकॉर्ड स्टीव ओकीफे के द्वारा फेंके गए मैच के 171वें ओवर की गेंद पर एक रन बनाकर तोड़ा। भारत का छठा विकेट 328 के स्कोर पर गिरा था, उसके बाद पुजारा और साहा ने रिकॉर्ड साझेदारी की।

Related posts

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को आखिर क्यूं है बीवी से पिटाई होने का डर

Anuradha Singh

चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स का आगाज, 20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में 91 देश करेंगे शिरकत

Rahul

IND vs NED T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, लगातर हासिल की दूसरी जीत

Rahul