Breaking News featured देश

अब केवल 25,00 रुपए में तय करिए एक घंटे का हवाई सफर

hawai safar अब केवल 25,00 रुपए में तय करिए एक घंटे का हवाई सफर

नई दिल्ली। प्लेन में सफर करने का हर आम आदमी का सपना होता है। लेकिन एयर फेयर ज्यादा होने की वजह से उसका ये सपना सिर्फ एक सपना बनकर ही रह जाता है। और अगर बात हो त्योहार के सीजन की तो फिर कहने ही क्या। इस त्योहारी सीजन में हर कंपनी हवाई सफर करने पर एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आती है। इसी क्रम में सरकार ने शुक्रवार को आम आदमी को एक नए पंख देने का ऐलान किया है। यानि अब आप केवल 25,00 रुपए में एक घंटे की हवाई यात्रा आराम से कर सकेंगे। हालांकि इस योजना की पहली उड़ान 1 जनवरी से शुरु होगी।

hawai_safar

खबर के अनुसार सरकार ने इस योजना के तहत फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट में बाजार व्यवस्था के तहत न्यूनतम 9 सीट और अधिकतम 40 सीटें बोली पर आधारित होगी। यानि कि प्लेन में 50% सीटों का किराया 25,00 रुपए होगा और बाकी सीटें बाजार की कीमत पर निर्भर करेगी। इस सेवा का ऐलान करते हुए नागरिक एवं उड्डयन मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि हम सावधानी के साथ उड़ान के लिए आश्वस्त है। इस योजना के अंतर्गत पहली उड़ान 1 जनवरी 2017 से शुरु करने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सरकार की इस योजना का लक्ष्य आम आदमी के लिए हवाई सफर की यात्रा को संभव बनाना है। इस योजना के तहत अब कोई भी आम आदमी एक घंटे की यात्रा को बहुत ही कम रुपयों में आसानी से तय कर सकता है।

Related posts

शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से किया हमला, 2 जवान जख्मी

shipra saxena

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने आज 260 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

Rahul

इरफान और सोनाली के बाद इस एक्टर की पत्नि को हुआ कैंसर, बयां किया अपना दर्द

mohini kushwaha