Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

क्या कुमारस्वामी किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ?

dc Cover 652ovhkibhg82kh6on274ihkn1 20180219033636.Medi क्या कुमारस्वामी किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अपना पहला बजट पेश करेंगे, सबकी नजर किसानों के कर्ज माफी की ओर है। जैसा की कांग्रेस और जेडीएस ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद वो किसानो का कर्ज माफ करेंगे तो आज सबकी नजरे इसी घोषणा पर टिकी है। आपको बता दे कि ये भी देखना दिलचस्प होगा कि एचडी कुमारस्वामी सिर्फ कॉपरेटिव बैंको से लिए कर्ज माफ करेंगे या सभी बैंको से लिया गया कर्ज माफ करेंगे। वही किसानो की मांग है कि सारे कर्ज एकसाथ माफ होना चाहिए।

आपको बताते चले कि कर्नाटक मे सुखे की मार के चलते लगभग 2,525 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, इसी वजह से कुमारस्वामी को ये बजट काफी अहम हो जाता है। अब ये देखना होगा कि मुख्यमंत्री अपने वादा को किस कदर निभाते हैं।dc Cover 652ovhkibhg82kh6on274ihkn1 20180219033636.Medi क्या कुमारस्वामी किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ?

अगर आंकड़ो पर नजर डाले तो सरकार को 53,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करना है। अगर सरकार ये कर्ज माफ कर देती है तो इससे राज्य की राजकोषीय व्यवस्था का प्रभावित होना लाजमी है, लेकिन सबसे अहम ये हो जाता है कि सरकार को अपने वादा पूरा करना चाहिए। अगर कोंग्रेस और जेडीएस ये वादा पूरे करते हैं तो उनके राजनीतिक छवी को भी एक नई आकार मिलेगी, और कोंग्रेस को ये मौका छोड़ना नही चाहिए।

Related posts

वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिल्म पद्मावती को लेकर दी चेतावनी

Breaking News

मोबाइल फोन की बैटरी फटने से हुआ धमाका, वीडियो हुआ वायरल

Rahul

नकली ब्‍लैक फंगस इंजेक्‍शन के सप्‍लायर का कैबिनेट मंत्री ‘नंदी’ से खास कनेक्‍शन!

Shailendra Singh