खेल

भारतीय पहलवान नरसिंह डोप टेस्ट में फेल

nir singh yadav भारतीय पहलवान नरसिंह डोप टेस्ट में फेल

नई दिल्ली। भारत के पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं, उन पर प्रतिबंधित दवा ‘स्टेरॉयड’ के इस्तेमाल का आरोप लगा है। इस कारण भारत के कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने नरसिंह के रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। खेल मंत्रालय ने बताया कि एक पहलवान डोप टेस्ट में फेल हो गया है। हालांकि, उन्होंने नरसिंह का नाम नहीं लिया। पिछले साल लास वेगास में आयोजित हुए विश्व चैम्पियनशिप में 74 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह ने ब्राजील में अगले माह होने वाले ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया था।

nir singh yadav

मंत्रालय ने रविवार को कहा, “राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा एक पहलवान को डोपिंग का आरोपी पाया गया है। वह डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। नाडा की ओर से इस मामले की सुनवाई के लिए एक डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) का गठन किया गया है।”अपने बयान में मंत्रालय ने बताया कि इसकी पहली सुनवाई शनिवार को हुई थी, जिसमें पहलवान को खुद के बचाव का अवसर दिया गया था। सुनवाई के बाद पैनल ने नाडा को आगे की रिपोर्ट देने के लिए कहा।

इन रिपोर्टों देखने के बाद पैनल इस मामले पर आगे की सुनवाई करेगा। एडीडीपी की अध्यक्षता एक कानूनी विशेषज्ञ द्वारा की जा रही है, जिसमें चिकित्सक और खिलाड़ी भी शामिल हैं। नाडा ने पांच जुलाई को सोनीपत में भारत की क्षेत्रीय केंद्र के खेल प्राधिकरण में आकस्मिक रूप से नरसिंह का डोप टेस्ट किया था।

(आईएएनएस)

Related posts

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट: बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका तीसरे दिन का खेल

Rani Naqvi

अब तक नहीं निकाल पाए विराट से पार पाने का रास्ता : डैरेन लेहमैन

shipra saxena

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

Anuradha Singh