देश

छिंदवाड़ा में कार से हुए 47 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

cash छिंदवाड़ा में कार से हुए 47 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की पुलिस ने सोमवार को एक कार से महाराष्ट्र से अमरावती ले जाए जा रहे 47 लाख रुपये मूल्य के 500-1,000 रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार से नकदी बरामद होने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। पुलिस अधीक्षक जे. के. पाठक ने आईएएनएस को बताया, “सोमवार को मोहगांव की पुलिस को कार के जरिये नकदी ले जाने की सूचना मिली। इसी आधार पर एक इंडिगो कार की तलाशी ली गई और उसमें रखे बैगों में 500-1,000 के नोट मिले, जिनकी कुल राशि 47 लाख रुपये है।”

cash

पाठक के अनुसार, “छिंदवाड़ा निवासी गोविंद यह रकम महाराष्ट्र से अमरावती बदलने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पुराने नोट बरामद किए जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।” उल्लेखनीय है देश में 500-1,000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद एक तरफ इन नोटों को बदलवाने बैंकों और डाकघरों के बाहर लंबी कतारें लगी है, वहीं एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

Related posts

वनवासियों की जमीन अधिग्रहण, बेदखल नहीं करने सम्बंधी नई याचिका पर न्यायालय करेगा विचार

bharatkhabar

प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के द्वार खोले थे जनता के लिए: कोविंद

Mamta Gautam

जीएसटी की वजह से एसी बसों का सफर होगा महंगा

Srishti vishwakarma