हेल्थ

आईजोल में हर 4 में 1 व्यक्ति को कैंसर का खतरा

cancer आईजोल में हर 4 में 1 व्यक्ति को कैंसर का खतरा

आईजोल। मिजोरम की राजधानी में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कैंसर की बीमारी की आशंका बहुत अधिक है। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह बात कही। पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्रीज (पीबीसीआर) के अनुसार, आईजोल में हर चार में से एक पुरुष के जीवन के किसी भी अवस्था (74 वर्ष की उम्र तक) में कैंसर की चपेट में आने की आशंका है, जबकि भारत के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में यह संख्या सात-आठ में एक की है।

cancer

मिजोरम में कैंसर के नोडल अधिकारी और पीबीसीआर के मुख्य जांच अधिकारी एरिक जोमाविया ने संवाददाताओं से कहा, “आईजोल में महिलाओं के कैंसर होने का खतरा हर पांच में एक को है, जबकि मुंबई में आठ में एक और दिल्ली में सात में एक को है।”

तंबाकू की खपत के मामले में पूरे देश में मिजोरम पहले स्थान पर है। पीबीसीआर ने पाया है कि पूर्वोत्तर के राज्य में कैंसर का प्रमुख स्रोत तंबाकू का इस्तेमाल है। जोमाविया ने पीबीसीआर के हवाले से कहा है, “मिजोरम में हर साल औसतन 725 लोगों की कैंसर से मौत होती है, जहां की कुल आबादी करीब 11 लाख है।”

वर्ष 2012 और 2014 की रपट के बीच कैंसर के चार हजार 656 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2089 महिलाएं हैं। इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि राज्य में हर साल औसतन कैंसर के 1552 नए मामले सामने आते हैं। इस प्रदेश की सीमा म्यांमार और बांग्लादेश से लगी हुई है।

आईजोल पीबीसीआर के मुताबिक, पिछले तीन वर्षो (2012 से 2014) तक 2176 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 830 महिलाएं और 1346 पुरुष थे। देश में 29 पीबीसीआर हैं, जिनमें 11 पूर्वोत्तर के राज्यों में हैं, जिसमें आठ राज्य शामिल हैं।

Related posts

तम्बाकू जानलेगा नहीं, जान देगा, जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट

bharatkhabar

हार्ट अटैक होने का डर हो तो पता करें अपना ब्लड ग्रुप

yogesh mishra

India Corona Cases Update: देश में मिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए केस, 15 लोगों ने गवाईं जान

Rahul