बिज़नेस

अगर आप है जियो ग्राहक…तो आपको खुश कर देगी ये खबर

jio अगर आप है जियो ग्राहक...तो आपको खुश कर देगी ये खबर

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश डी.अंबानी ने कुछ दिनों पहले ही लोगों को दिसंबर तक फ्री कॉल करने और नेट को इस्तेमाल करना का तोहफा दिया। लेकिन अब अंबानी एक और कदम बढ़ाते हुए लोगों की दीवाली की खुशी को दोगुना करने के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब लोगे लाइफ टाइम तक फ्री कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने व्यावसायिक रूप से अपनी सेवाएं पांच सितंबर से शुरू कर दी थी जिसके संचालन के प्रथम महीने में ही उपभोक्ताओं की संख्या 1.6 करोड़ के पार चली गई थी, जो स्वयं में एक कीर्तिमान है।

jio

इसके साथ ही ट्राई ने भी अंबानी ने जियो की लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा पर अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके चलते अब लोग आजीवन बिना पैसे के बात कर सकते है। गौरतलब है कि जियो को की सुविधा लॉन्च करते ही कई कंपनी को तगड़ा झटका लगा था। इसके बाद कई कंपनी ने जियो को टंकर देने के लिए बाजार में कई ऑफर निकाले लेकिन लोगों में रिलाइंस जियो का क्रेज इस हद तक देखा गया कि लोग सिम को पाने के लिए कई घंटो तक लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए।

Related posts

पेट्रोल के दाम से एक महीने बाद राहत मिली, डीजल स्थिर

Trinath Mishra

बर्थडे स्पेशल: सिर्फ बिजनेसमैन ही नहीं एक बेहतरीन पायलेट भी थे टाटा जेआरडी

Rani Naqvi

पेट्रोल और डीजल पर नौवें दिन भी बढ़ाई गई कीमत

Rani Naqvi