दुनिया

जुकरबर्ग ने 9.5 करोड़ डॉलर का शेयर चैरिटी में दिया

Jukerberg जुकरबर्ग ने 9.5 करोड़ डॉलर का शेयर चैरिटी में दिया

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग व उनकी पत्नी ने अपना वादा पूरा करते हुए चैरिटी के लिए कंपनी के 9.5 करोड़ डॉलर की कीमत के शेयरों बेच दिए हैं। फोर्ब्स की शनिवार की एक रपट के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, चान जुकरबर्ग फाउंडेशन तथा सीजेडआई होल्डिंग्स एलएलसी ने 9.5 करोड़ डॉलर की कीमत के शेयरों को बेच दिया है।

Jukerberg

रपट में कहा गया है कि कर अदा करने के बाद शेयरों की कुल कीमत 8.5 करोड़ डॉलर होगी। बीते साल दिसंबर में जुकरबर्ग व उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने अपने 99 फीसदी शेयरों -लगभग 4.5 अरब डॉलर- को मानव क्षमता में उन्नति करने तथा बच्चों की समानता को बढ़ावा देने के लिए दान में देने का संकल्प लिया था।

दंपत्ति ने कहा कि हमने ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’ नामक एक नया फाउंडेशन बनाया है, जिसका प्रारंभिक उद्देश्य व्यक्तिगत शिक्षा, बीमारियों का नियंत्रण, लोगों को जोड़ना तथा समुदायों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है। फेसबुक के पास वर्तमान में मासिक तौर पर सक्रिय 1.71 अरब उपयोगकर्ता हैं।

Related posts

रीकॉम्बिनेंट वेरियेंट ला सकता है कोविड की चौथी लहर !

Rahul

30 दंड-बैठक करने पर मास्को के मैट्रो रेलवे स्टेशन में टिकट मिलता है मुफ्त

mahesh yadav

प्रिंस विलियम, शाही परिवार पर नस्लभेद का आरोप लगाना ग़लत

Aman Sharma