Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

क्या जाकिर नाईक को भारत वापस ला पाएगा ?

NBT image क्या जाकिर नाईक को भारत वापस ला पाएगा ?

इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक को मलयेशिया से भारत लाए जाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। हालाकि एनआईए के प्रवक्ता अलोक मितल ने कहा कि उनके पास अभी ईसकी कोई आधिकारिक जानकारी नही है। आपको बता दे कि धर्मगुरु जाकिर नाइक पर हेट स्पीच, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी संगठनों को फंडिंग मुहैया कराने के मामलों का आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ साल 2017 में आपराधिक मामला दर्ज किया था।NBT image क्या जाकिर नाईक को भारत वापस ला पाएगा ?

वही जाकिर नायक ने ईस खबर को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मेरे भारत लौटने की खबर पूरी तरह फर्जी और निराधार है। जब तक अनुचित अभियोजन से मैं सुरक्षित महसूस नहीं करूंगा तब तक मेरी भारत आने की कोई योजना नहीं है। जब मैं यह महसूस करूंगा कि सरकार निष्पक्ष होगी तब मैं जरूर अपने देश लौट आऊंगा। वही खबर इस बात की है कि विदेश मंत्रालय ने मलयेशियाई प्रशासन से अनुरोध किया है कि वो जाकिर नायक को भारत को सौंप दे।

आपको बता दे कि जाकिर नायक जुलाई 2016 में गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत छोड़कर चला गया था, जब ढाका आतंकवादी हमले के कुछ हमलावरों ने दावा किया था कि वे नाईक से प्रेरित थे। नाईक ने ओसामा बिन लादेन का भी समर्थन किया था।

Related posts

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा, किस आधार पर लागू किया ऑड-ईवन ?

Breaking News

सपा गुंडाराज की प्रतीक, प्रदेश के विकास के लिए बसपा को दें वोटः मायावती

Rahul srivastava

संविधान के दायरे में हो कश्मीर समस्या का समाधान: मोदी

bharatkhabar