featured Breaking News देश

जाकिर नाइक को मुंबई में नहीं मिली प्रेस कांफ्रेंस की जगह

Zakir Naik 2 जाकिर नाइक को मुंबई में नहीं मिली प्रेस कांफ्रेंस की जगह

मुंबई। विवादित मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लाम के प्रचारक जाकिर नाइक को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए जगह ही नहीं मिली। तीन पांच सितारा होटलों और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) ने जाकिर को प्रेस कांफ्रेंस के लिए जगह देने से इनकार कर दिया।

Zakir Naik

इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूटीसी ने गुरुवार के लिए प्रेस कांफ्रेंस करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन बुधवार को इसे रद्द कर दिया। प्रवक्ता ने बताया, “यह बड़ा अजीब और पक्षपातपूर्ण है। आखिर यह हो क्या रहा है? अप्रत्यक्ष तौर पर मुंबई में सभी होटलों से जाकिर को प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए जगह न देने को कहा गया है।”

आलोचकों का मानना है कि जाकिर की इस्लाम के प्रचार वाले भाषण युवकों को कट्टरपंथी बना रहे हैं। इससे पहले जाकिर के प्रवक्ता ने बताया था कि कम से कम चार होटलों ने प्रेस कांफ्रेंस के लिए जगह देने की पुष्टि कर दी थी और कुछ होटलों ने तो बुकिंग राशि भी ले ली थी। लेकिन अचानक आखिरी मिनट में सभी ने बुकिंग रद्द कर दी।

बीते चार दिनों में स्काइप के जरिए जाकिर नाइक का संवाददाता सम्मेलन दूसरी बार रद्द हुआ है। बांग्लादेश में बीते सप्ताह हुए भयावह आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों के कथित प्रेरणास्रोत जाकिर इस समय व्याख्यान देने के लिए सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अफ्रीका की यात्रा पर हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

नौ राज्य और तीन केंद्र शासित राज्य को स्मृति ईरानी ने दिया पोषण अभियान पुरस्कार

Trinath Mishra

केंद्र सरकार ने बचत योजनाओं के ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, पुरानी दर से मिलता रहेगा रिटर्न

Saurabh

PM मोदी देहरादून से हुए रवाना,केदारनाथ पहुंचकर करेंगे जलाभिषेक

mahesh yadav