featured खेल देश

युवराज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट करियर में पूरे किए 26 हजार रन

परुपुपरुप युवराज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट करियर में पूरे किए 26 हजार रन

नई दिल्लीः काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के 26 हजार रन पूरे किए। 2011 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवी ने यह कारनामा 775 मैचों में किया। भारत के लिए यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अपने क्रिकेटर करियर में 50,192 रन बनाए हैं।

 

परुपुपरुप युवराज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट करियर में पूरे किए 26 हजार रन

युवी ने बनाए 26 हजार रन

विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेले गए मैच में अपना पहला रन लेते ही युवी ने 26 हजार रनों का आंकड़ा छुआ। प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो उनके बल्ले से 8866 रन निकले हैं। उन्होंने 134 मैचों में ये रन रन बनाये हैं। लिस्ट ए मैचों में तो उनका बल्ला और जमकर बोला है। 418 लिस्ट ए मैच में युवी के बल्ले से 12488 रन निकले हैं। इसमें 19 शतक और 77 अर्धशतक भी शामिल है।

वनडे में बनाए है 8701 रन

टेस्ट मैचों में युवी कुछ खास नहीं कर पाए और 40 मैचों में सिर्फ 1900 रन ही बनाए लेकिन वनडे में उन्होंने अपना परचम लहरा दिया। 304 वनडे मैचों में उन्होंने 8701 रन बनाए। इसमें 14 शतक भी शामिल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे काफी कम ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने चौथे नंबर या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाए हैं। युवी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। टी-20 मैचों की बात करें तो युवी ने 223 मैचों में 4686 रन बनाये हैं।

Related posts

जानिए सुषमा ने पाक लड़की से क्या किया वादा

bharatkhabar

बटलर ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भूल जाऊंगा कि मेरे दोस्त भी हैं भारतीय टीम में

mahesh yadav

गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

Rozy Ali