Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

इंटरनेट यूज करते हैं तो जानें ले यें बात, यूट्यूब और जीमेल हुआ डाउन

1771728f 8958 480c ab5f 8b078d337643 इंटरनेट यूज करते हैं तो जानें ले यें बात, यूट्यूब और जीमेल हुआ डाउन

नई दिल्ली। आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट पर आश्रित हो गया है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए गुगल से संबंधित चीजों का प्रयोग कर रहा है। लेकिन हमें कभी-कभी कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार इस समय Google की कई प्रमुख सेवाएं अनुपलब्ध हैं। लेखन के समय, Gmail और YouTube एक्सेस पर एक त्रुटि संदेश लौटा रहे हैं। गुगल की तरफ से आए दिन ऐसी समस्याएं आती रहती हैं। जिसके चलते इन्हें यूज करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गूगल की कई सेवाएं काम नहीं कर रही-

बता दें कि वर्तमान में Google की कई प्रमुख सेवाएं अनुपलब्ध हैं। खन के समय, Gmail और YouTube एक्सेस पर एक त्रुटि संदेश लौटा रहे हैं। इसके साथ ही वह Google कैलेंडर, Google डॉक्स, Google ड्राइव और यहां तक ​​कि Google मैप्स सहित कई अन्य Google सेवाओं के लिए जाता है (हालांकि सभी स्थानों के सभी उपयोगकर्ता एक ही आउटेज नहीं देख रहे हैं)। इन ऐप्स का मोबाइल संस्करण भी काम नहीं कर रहा है। Google का डेस्कटॉप खोज अप्रभावित प्रतीत होता है। वहीं अजीब तरह से, Google का कार्यक्षेत्र स्थिति डैशबोर्ड दिखाता है कि लेखन समय पर सब कुछ ठीक है। हम इस समस्या के बारे में Google से अधिक सुनने के लिए संपर्क करेंगे, लेकिन जैसा कि हमने कहा है, जीमेल नीचे है। हम सभी Google पर कितने निर्भर हैं, इस पर चिंतन करने के लिए समय है।Downdetector Ookla के स्वामित्व में है, जिसकी मूल कंपनी, J2 Global, भी Mashable का मालिक है।

Related posts

प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के द्वार खोले थे जनता के लिए: कोविंद

Mamta Gautam

उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसहगढ़ की एक-एक सीट के लिए मतदान शुरू, जाने क्या स्थिति

Rani Naqvi

विद्युत, व्यापार और अध्यात्मिक सबलता हासिल करने भूटान रवाना हुए पीएम मोदी

bharatkhabar