Breaking News featured देश

युवक ने मांगी सुषमा से मदद, विदेश मंत्री ने लिखा जम्मू-कश्मीर से होते तो मिलती मदद

ap1 9 2018 000005b 1517814960 युवक ने मांगी सुषमा से मदद, विदेश मंत्री ने लिखा जम्मू-कश्मीर से होते तो मिलती मदद

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोगों की मदद के लिए विश्व के हर इंसान के दिल में जगह बनाए हुए है। विश्व के किसी भी कोने में जब कोई भारतीय या फिर कोई और उनसे सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाता है। तब-तब वो उसकी हर संभव मदद करती हैं और खुद उसे मिलने पहुंचती हैं। सुषमा स्वराज के सोशल मीडिया पर इस तरह एक्टिव रहने और लोगों की मदद करने के कारण उनकी हर तरफ तारीफ होती है। भारत के लोग गर्व से कहते हैं कि हमे सुषमा स्वराज जैसी मंत्री मिली है। ap1 9 2018 000005b 1517814960 युवक ने मांगी सुषमा से मदद, विदेश मंत्री ने लिखा जम्मू-कश्मीर से होते तो मिलती मदद

इसी कड़ी में एक बार फिर ट्विटर पर सुषमा से एक शख्स ने मदद मांगी। अतीक नाम के शख्स का मैसेज पढ़कर पहले तो सुषमा ने जवाब दिया कि आपकी लोकेशन भारत प्रशासित कश्मीर है और ऐसी कोई जगह नहीं है इसलिए आपकी मदद नहीं की जा सकती है। विदेश मंत्री ने लिखा की अगर आप जम्मू-कश्मीर के निवासी होते तो आपकी मदद हरसंभव तरीके से की जाती। इसके बाद अतीक ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और अपनी लोकेशन भारत प्रशासित कश्मीर की बजाए जम्मू-कश्मीर की। लोकेशन बदलने के बाद सुषमा ने युवक की मदद करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

दरअसल शेख अतीक ने ट्वीट किया कि मेरा पासपोर्ट डैमेज हो गया और तबीयत भी खराब है इसलिए उन्हें भारत वापस जाने की जरूरत है। सुषमा ने कहा कि अगर आप जम्मू-कश्मीर राज्य से हैं तो आपकी मदद जरूर की जाएगी लेकिन आपकी प्रोफाइल भारत प्रशासित कश्मीर से हैं और इस प्रकार की कोई जगह ही नहीं है इसलिए मदद संभव नहीं है। सुषमा के इस जवाब के बाद अतीक ने एक और ट्वीट किया जिसमें उसने लोकेशन को बदल जम्मू-कश्मीर की और कहा कि वह जम्मू-कश्मीर से है और फिलिपींस में मेडिकल का कोर्स कर रहा है जिसके बाद सुषमा ने उनकी मदद का निर्देश दिए।

Related posts

एक आईएएस और सात पीसीएस अफसरों का तबादला, घोटाले में बहाल अफसरों को अहम जिम्मेदारी

bharatkhabar

बेटे की शादी से पहले राजद लालू प्रसाद को मिली 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत

rituraj

खाध आपूर्ति आदेश के बाद कश्मीर में अफरा -तफरी.

bharatkhabar