featured क्राइम अलर्ट

नशे के 475 कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पांवटा पुलिस टीम

intoxication 5439558 835x547 m नशे के 475 कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पांवटा पुलिस टीम

हिमाचल के पांवटा साहिब में पुलिस कप्तान के आदेश मुताबिक पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है इसी कड़ी में पावटा पुलिस टीम ने 475 कैप्सूल के साथ एक युवक को दबोच लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से पूछताछ भी शुरू कर दी है कब से नशा तस्कर का कारोबार किया जा रहा है और कहां से यह बड़ी खेप लाई जाती है

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बैरियर चैकपोस्ट यमुनापुल, पोंटासाहिब पर वाहनों की पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी नम्बर HR05S-8188 को चैक किया गया, जिसमे संदीप कुमार पुत्र हरि शंकर निवासी रामपुरघाट तह0 पांवटा साहिब वउम्र 22 साल व हिमांशु शर्मा पुत्र हेमराज निवासी बरोटीवाला पांवटा साहिब व उम्र 23 साल को डिटेन किया गया तथा गाड़ी को चैक करने पर उपरोक्त दोनों के पास 475 नशीले कैप्सुल बरामद हुये है ।

फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा इन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी आज उनके पुलिस टीम है 475 कैप्सूल के साथ नशा तस्कर दबोचा है

Related posts

राज्यसभा PM Modi: कहा- अगर कांग्रेस न होती तो नहीं लगता इमरजेंसी का कलंक, न होता नरसंहार

Neetu Rajbhar

NTPC हादसा: बॉयलर की पाइप लाइन फटने से 30 से अधिक की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Pradeep sharma

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कमिश्नर कैम्प कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कर्मी उपस्थित न मिलने पर की कार्रवाई

Aman Sharma