हेल्थ featured

आपकी यही 5 बड़ी गलतियां बनती है पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण -जाने

आपकी यही 5 बड़ी गलतियां बनती है पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण -जाने

नई दिल्ली।  आपने अक्सर लोगों के मुंह से ये कई बार सुना होगा कि पेट में दर्द है और पेट का दर्द लोगों में आज समस्या बन चुकी है। जिसे लोग नजरअदांज करते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन से कारण होती है जिनकी वजह से आपके पेट में दर्द होता है।

आपकी यही 5 बड़ी गलतियां बनती है पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण -जाने
आपकी यही 5 बड़ी गलतियां बनती है पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण -जाने

सॉफ्ट ड्रिंक

अगर बहुत ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं तो आपके लिए ये परेशानी खड़ी कर सकता है और आपके पेट दर्द की समस्या को बढ़ा सकता है। प्यास लगने पर लोग आजकल पानी की बजाए सॉफ्ट ड्रिंक पीना ज्यादा पसंद करते हैं, जोकि पेट से जुड़ी परेशानियों का कारण बनते हैं। इससे बचने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक जैसे कोला, बीयर जैसे पेय पदार्थ से दूरी बना लें।

खाना चबाकर ना खाना

समय कम होने की वजह से लोग खाना जल्दी जल्दी खाने की वजह से चबाकर नहीं खाते हैं जिसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है। इससे आपको पेट में गैस बनने जैसी प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में अपनी इस आदत को सुधारें और खाना आराम से अच्छी तरह चबाकर खाएं।

स्मोकिंग

अगर आपको भी स्मोकिंग की आदत है तो उस आदत को तुरंत छोड़ दीजिए क्योकि ये आपके पेट में कई तरह की तकलीफों को जन्म दे सकती है। स्मोकिंग की आदत भी पेट दर्द का कारण है। इसके कारण पेट में न सिर्फ एसिड और एसिडिटी की समस्या होती है बल्कि यह कैंसर को भी जन्म देती है। ऐसे में इससे दूर रहना ही आपके लिए अच्छा होगा।

एंटी बायोटिक्‍स सेवन

अगर आप बात बात पर एंटी बायोटिक्‍स का सेवन करती है तो अब से ऐसा ना करें क्योकि ये आपके पेट की समस्या को बढा़ती है। यह पेट में मौजूद गुड बैक्‍टीरिया को खत्‍म कर देते हैं। इससे आपको खाना पचाने में दिक्कत, पेट दर्द और कब्ज जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है।

लिमिट से ज्‍यादा न खाना

कई बार हम स्‍वाद के चक्‍कर में अपने पेट की बात को अनसुना कर देते हैं और इसका खामियाजा आपको पेट दर्द के रूप में भुगतना पड़ता है। ऐसे में अच्छा होगा कि आप भूख के अनुसार ही लिमिट में खाएं। अगर आपको भी पेट की समस्या है तो अपनी लाइप स्टाइल में इन चीजों को अपनाएं तो आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपको पेट दर्द की समस्या से निजात मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें:-

पेट की समस्या से लेकर कैंसर जैसी हर बीमारी को दूर करता है ये आयुर्वेदिक चाय, जाने फायदें

Related posts

सपा और RLD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें किसे कहां से दिया गया टिकट

Saurabh

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन को गिरफ्तार

Rani Naqvi

जानिए: क्यों घंटों तक भाषण देने वाले पीएम ने पश्चिम बंगाल की रैली में दिया 14 मिनट का भाषण

Rani Naqvi