वायरल

इस समुद्र में बेफिक्र होकर आप पढ़ सकते हैं अखबार….जानिए कैसे?

dead sea 1 इस समुद्र में बेफिक्र होकर आप पढ़ सकते हैं अखबार....जानिए कैसे?

नई दिल्ली। अगर आप समुद्र में कभी गए होंगे तो या तो बोट से या फिर किसी लाइफ जैकेट की मदद से। यानि कि आपने अपनी सुरक्षा के चलते इन दोनों में से कोई एक चीज या फिर दोनों चीजों का इस्तेमाल जरुर किया होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे क्यों कि इस समुद्र में आने के लिए आपको किसी लाइफ जैकेट की जरुरत नहीं होती है क्योंकि इस समुद्र में आने से आप डूबेगें नहीं बल्कि एक दम सुरक्षित रहेंगे।

dead sea 1 इस समुद्र में बेफिक्र होकर आप पढ़ सकते हैं अखबार....जानिए कैसे?

दरअसल दुनिया भर में डेड सी के नाम से मशहूर ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के एक दम बीच में है जिसे साल्ट सी भी कहा गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र में नमक की मात्रा काफी अधिक है और पानी खारा है। इसलिए कोई भी पौधा या जीव इस समुद्र में नहीं है। इसके साथ ही इसको दुनिया के गहरे पानी की झील भी कहा जाता है। इसके अलावा इस पानी में मिनरल पाए जाते है जो कि सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं इसलिए यहां पर सैलानी बेफिक्र होकर पानी के अंदर आराम से ना केवल अखबार या नॉवेल पढ़ते हैं बल्कि जमकर मस्ती भी करते है।

daed sea इस समुद्र में बेफिक्र होकर आप पढ़ सकते हैं अखबार....जानिए कैसे?

Related posts

कैमरे में फिर क़ैद हुई यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, सपा नेता को डंडों से पीटा

Rani Naqvi

सलमान खान का डुप्लीकेट बिना शर्ट रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rahul

विधायक राजकुमार ठकुराल की दबंगई का नया वीडियो वायरल

piyush shukla