खेल

यूनुस ने रचा इतिहास, टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले बनें पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

yunus khan यूनुस ने रचा इतिहास, टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले बनें पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

किंग्सटन। पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार यूनुस खान टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी व दुनिया के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। यूनुस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह रिकॉर्ड बनाया। मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने को उन्हें 23 रन की जरूरत थी, खान ने 58 रन का पारी खेली। यूनुस के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में जावेद मियांदाद (8832) हैं। यूनुस ने 2015 में इग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से जावेद मिंयांदाद का सर्वाधिक 8832 टेस्ट रनों का रिकार्ड तोड़ा था।

yunus khan यूनुस ने रचा इतिहास, टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले बनें पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

विश्व क्रिकेट की बात करें तो युनूस 13वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। देखिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्य़ादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट:-

भारत के सचिन तेंदुलकर – 15,921
रिकी पोंटिंग – 13,378
जैक कैलिस – 13,289
राहुल द्रविड़ – 13,288
कुमार संगकारा -12,400
ब्रायन लारा -11,953
शिवनारायण चंद्रपाल-11,867
महेला जयवर्धने -11,814
लन बॉर्डर -11,174
एलेस्टर कुक -11,057
स्टीव वॉ – 10,927
सुनील गावस्कर -10,122

Related posts

धोनी को अनफिट बताने वालों को विराट का जवाब, धोनी एकदम फिट

Breaking News

IPL 2023 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर, जानें कब और कहां खेला जाएंगा मैच

Rahul

राजकोट टेस्ट: बड़े स्कोर के जबाब में भारत की मजबूत स्थिति

Rahul srivastava