Breaking News #Meerut देश भारत खबर विशेष

युवा प्रतिभा सम्मान: कठिन परिश्रम करने वालों की कभी हार नही होती- सोमेन्द्र तोमर

dr somendra tomar mla bjp meerut युवा प्रतिभा सम्मान: कठिन परिश्रम करने वालों की कभी हार नही होती- सोमेन्द्र तोमर

संवाददाता, मेरठ। ग्राम गगोल में युवा गुर्जर विकास समिति द्वारा रविवार को वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंचायती राज समिति, उ0प्र0 के सभापति व मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। मंच संचालन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भड़ाना व अध्यक्षता धन्नू सिंह मुखिया ने की। मुख्य अतिथि डा0 सोमेन्द्र तोमर ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब 30 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र और शब्दकोष पुस्तक देकर सम्मानित किया।

गगोल के ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वह समाज के लिये हर तरह का सहयोग करेगे। गुर्जर महासभा के सचिव विरेन्द्र ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है केवल बच्चों को उत्साहवर्धन की आवश्यकता है।

गुर्जर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर गुमी ने कहा कि ऐसी युवा समिति हमें गाॅव-गाॅव बनानी चाहिए जिससे समिति के युवा सदस्य गाॅव-गाॅव में विकास हेतु कार्य कर सके। अखिल भारतीय विकास गुर्जर महासभा के अध्यक्ष ई0 जगदीश पूठा ने कहा कि शिक्षा के अभाव के कारण हमारा इतिहास झुपाया गया अब हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ चुके है। हम ऐसी शिक्षा ग्रहण करंे जिससे हमारा समाज विकास की ओर अग्रेसर हो सके साथ ही समाज को शिक्षित बनाने का आग्रह किया।

गुर्जर महासभा के अध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा कि अगर शिक्षा को आगे ले जाना है तो हमे दो चीजों की आवश्यकता है शिक्षा और सत्ता। बिना शिक्षा के हमारा भविष्य नही सवर सकता और समस्या तब आती है जब सत्ता में उचित भागीदारी नही होती। शिक्षा के लिये बच्चों को प्रोत्साहन देना होगा।

डा0 सोमेन्द्र तोमर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करने वालों की कभी हार नही होती। सपने वो है जो आपको सोने न दे। आपकी पहचान आपके माता-पिता से नही बल्कि आपके माता-पिता की पहचान आपके नाम से होना चाहिए तभी आप सफलता की ओर अगे्रसर है। अन्त में युवा गुर्जर विकास समिति के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सम्मानित होने वालों में शिवानी, दीपान्शी, अंशु, तुलसी, अर्जुन, अनमोल, ईशीत, अंजली, शेंकी, नीरा, पायल, जितेन्द्र राणा, प्रदीप कुमार, बालेश्ट्रर, मुकुल, पूजा, गजेन्द्र, अतुल, जयवीर, दीपान्शु, कुलदीप, दिनेश आदि रहे। इस मौके पर पप्पू गर्जुर, अमरीश चपराना, ललित मोरल, आयुष चपराना, रोहित डोयला, जयवीर, हर्षिक काकड़ा, शिवांक गुर्जर, अरूण गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, अंकित गुर्जर, अमित गुर्जर, परमेश, दीपक, राजकुमार, रविकान्त, सोनू चपराना, प्रदीप दरोगा, प्रदीप, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Related posts

आईएसआईस की 1700 महिला लडाकों को इराक ने दी फांसी की सजा

Vijay Shrer

कोरोना अलर्ट: UP में फिर लगेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

Shailendra Singh

E.D ने किया रिया, उनके भाई और पिता का फोन जब्त |

Mamta Gautam