featured दुनिया

इस देश में टिड्डियों के खूब बनाये जा रहे कवाब, आप भी अजमाएं..

tiddi 2 इस देश में टिड्डियों के खूब बनाये जा रहे कवाब, आप भी अजमाएं..

जहां एक तरफ टिड्डियों के दल ने कई देशों के किसानों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। तो वहीं एक देश ऐसा भी है जिसके लिए टिड्डी वरदान बन गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि, तबाही मचाने वाली टिड्डी कैसे अच्छी हो सकती है तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा।आपको बता दें, अफ्रीकी देशों में टिड्डियों ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई हुई है। इस तबाही से बचने के लिए यहां के लोगों ने टिड्डियों के लजीज कवाब बनाना शुरू कर दिये हैं।

tiddi 2 इस देश में टिड्डियों के खूब बनाये जा रहे कवाब, आप भी अजमाएं..
इंटरनेशनल सेंटर ऑफ इन्सेक्ट फिजियॉलजी ऐंड इकॉलजी के वैज्ञानिकों ने बायोपेस्टिसाइड पर काम करना शुरू कर दिया है और टिड्डों को इंसानों और जानवरों के खाने के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।अफ्रीका में ऐसे जाल और बैग्स तैयार किये जा रहे हैं। जिनसे इन्हें पकड़ा जा सके। यहां पर प्रोटीन से भरपूर इन टिड्डों को पकाया जाता है और खाने में इस्तेमाल किया जाता है या तेल निकालकर जानवरों का चारा बनाया जाता है।

https://www.bharatkhabar.com/boa-constrictor-snake-babies-without-mating/
अफ्रीका में टिड्डियों की बेहद पसंद की जाने वाली डिश कवाब है। जिसे बड़े ही चाव से लोग खा रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद काफी लोग चौंक गये हैं। और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं।

Related posts

सुषमा स्वराज ने कहा- ओसामा को पाकिस्तान के खत की जरूरत नहीं, पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा

Pradeep sharma

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

rituraj

दीवाली के दिन रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मेट्रो

shipra saxena