featured देश मध्यप्रदेश राज्य

खुद को सीएम का जीजा बताकर पुलिस से की बदसलूकी, शिवराज बोले मेरे करोड़ो जीजा

एमपी:गाड़ी के कागज मांगने पर एक शख्स ने खुद को सीएम चौहान का जीजा बताते हुए पुलिसवाले को दी धमकी

नई दिल्ली: चुनाव के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में चैकिंग कर रही है। इसी दौरान एक शख्स की गाड़ी रोके जाने पर उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर पुलिस से बदसलूकी की। दरअसल ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने एमपी 17 बी 8040 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को हाथ देकर रोका।

m खुद को सीएम का जीजा बताकर पुलिस से की बदसलूकी, शिवराज बोले मेरे करोड़ो जीजा
 

पुलिस से बदसलूकी

वहीं इस पर ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने कहा- सीएम मेरे साले हैं। सिपाही ने कहा कि ये बात आप गाड़ी से उतरकर साहब को बता दो। इससे नाराज व्यक्ति ने गाड़ी से उतरते ही सिपाही का हाथ पकड़ लिया और साथ बैठी महिला से कहा- निकाल जरा चप्पल। यह देख चैकिंग कर रहा पूरा स्टाफ वहां आ गया और बहस शुरू हो गई। घटनाक्रम करीब आधे घंटे चला।

बगैर कोई कार्रवाई करवाए मामला रफा-दफा किया

इसी दौरान मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने फोन कर एएसपी ट्रैफिक को पूरा वाकया बताया। वे बोले- मैं डीएसपी को भेजता हूं। डीएसपी मधुकर चौकीकर मौके पर पहुंचे तब भी बहस जारी थी। डीएसपी ने दोनों पक्षों को समझाया और बगैर कोई कार्रवाई करवाए मामला रफा-दफा किया। बता दें कि गाड़ी राजेंद्र सिंह चौहान के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। इसके बाद अब आरोपी शख्स को पुलिस ने 3,000 रुपए का चालान भेज दिया है।

एसपी हेडक्वार्टर को जांच के निर्देश दिए

डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि एसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर यादव को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब इस मामले में सीएम शिवराज सिंह से बात की गई तो पहले तो वो सवाल से बचते नजर आए फिर एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सभी महिलाएं मेरी बहन हैं, मैं तो सबका साला हूं। और मेरे करोड़ो जीजा है। लेकिन मामले में कानून अपना काम करेगा.

by ankit tripathi

Related posts

सोनम कपूर की मेहंदी ड्रेस कर रही है सबको इम्प्रेस-आपने देखी क्या

mohini kushwaha

हाईवे पर ट्रक से टकराया कैंटर, आग लगने से जिंदा जला चालक

Shailendra Singh

उपचुनाव: कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, शिवसेना ने की बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग

rituraj