हेल्थ

बेल के फल के इन फायदों से आप भी होंगे अंजान

bel pathar बेल के फल के इन फायदों से आप भी होंगे अंजान

नई दिल्ली। अक्सर लोग कब्ज या पेट के खराब होने जैसी परेशानियों का सामना करते है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए यूं तो आपने बहुत से तरीके अपनाए होंगे लेकिन आज हम आपको बेल के फल के ऐसे फायदे बताएगें जिनका इस्तेमाल करने से आप इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगे।

bel pathar बेल के फल के इन फायदों से आप भी होंगे अंजान

बेल के फल के फायदे-

– अगर आप बेल के पके हुए फल का एक चम्मच गूदा निकाल कर इसे दूध के साथ लें तो इससे आपके कब्ज की परेशानी दूर हो जाएगी।

– अगर आपको ज्यादा समय से यह समस्या है तो आप एक की जगह चार चम्मच गूदा दूध के साथ ले सकते है।

– आप इसके लिए बेल के फल के गूदे में मिश्री मिला कर भी खा सकते है।

– अगर आपके पेट में कीड़े है तो भी आप बेल के फल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बेल का रस निकाल लें और रोजाना एक ग्लास पीए। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

– एसिडिटी की समस्या को भी बेल का रस दूर करता है लेकिन आप इस रस को पीने से पहले इसमें थोड़ी सी मिश्री मिला लें।

मुंह के छालों पर भी असरदार

-अगर आपके मूह में छाले हो गए है तो आप बेल के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते है। बेल की पत्तियों को चबाने से आपके मुंह के छाले बिलकुल ठीक हो जाएंगे।

बारिश में होने वाले वाइरल फीवर पर भी असरदार

– अगर आपको बारिश के मौसम में बुखार, खांसी या जुखाम जैसी समस्या होती है तो इससे राहत पाने के लिए आप बेल का रस निकाल कर उस रस को शहद में मिला कर पी सकते है।

– आप बेल के पत्तों को पीस कर इनको गुढ़ में मिला कर गोलियां बना सकते है। बेल के पत्तों कि यह गोलियां बुखार होने की स्थिति में खाने से बुखार ठीक हो जाता है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेश में एक दिन में लगे 14 करोड़ 02 लाख से अधिक लगी कोविड वैक्सीन डोज, CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Rahul

‘चीन में कोरोना विस्फोट’,  टूटे सारे RECORD, 5 करोड़ लोग घरों में कैद

Rahul