featured देश

गन्दगी देख योगी के मंत्री दफ्तर में खुद लगाने लगे झाड़ू

74111 गन्दगी देख योगी के मंत्री दफ्तर में खुद लगाने लगे झाड़ू

लखनऊ। मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही आदित्यनाथ योगी बेहद एक्शन में हैं। उन्होंने जहां नौकरशाहों के पेंच कसने शुरू कर दिए हैं, वहीं औचक निरीक्षण का भी सिलसिला जारी है। इसके साथ ही अपने मंत्रियों को उन्होंने जनहित में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करने को कहा है। वहीं मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को तरजीह देने के बाद विभिन्न विभागों में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है।

74111 गन्दगी देख योगी के मंत्री दफ्तर में खुद लगाने लगे झाड़ू

इसी कड़ी में विभागों का बंटवारा होने के बाद अब प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने स्वच्छता मिशन को लेकर मिसाल पेश की है। इनमें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें वहां गन्दगी दिखाई दी। उन्होंने कर्मचारियों को इस बात के लिए डांट लगाई। इसके बाद वह झाड़ू लेकर स्वयं सफाई में जुट गये। मंत्री को झाड़ू लगाता देख आसपास से गुजर रहे लोग भी हैरत में पड़ गए, वहीं उनके साथ सफाई कर्मचारी कूड़ा इकट्ठा करने में जुट गया।

तिवारी ने कहा कि खुद झाड़ू उठाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि दफ्तर शुरू होने तक सफाई नहीं हुई थी। सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने कार्यभार संभालने के साथ स्वास्थ्य भवन में कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसी तरह कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने परिवार कल्याण भवन में अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अलावा अन्य मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा भी स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 2,876 नए केस, 98 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी की अगुवाई में प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, इन अहम मुद्दों पर चर्चा

Rani Naqvi

सद्भावना एक्सप्रेस में घुस कर कई यात्रियों का सामान ले उड़े चोर

Rahul