featured यूपी

सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला के करेंगे दर्शन

yogi 8 सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला के करेंगे दर्शन

अयोध्या। यूपा के सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम पद संभालने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या में रानलला मंदिर के दर्शन करने वाले वो दूसरे सीएम होंगे। इससे पहले जब 2002 में राजनाथ यूपी के सीएम थे तो उन्होंने इस मंदिर के दर्शन किए थे। योगी करीब 9 घंटे तक अयोध्या में रूकने वाले हैं। जब से योगी आदित्याथ ने सीएम पद संभाला है तब से उनकी राम जन्मभूमि की यात्रा की चर्चा थी लेकिन हलचल तब मची जब योगी ने रामलला के दर्शन का भी मन बना लिया। इसीलिए आज योगी के अयोध्या दौरे पर सबकी खास नजर है। 15 साल के लंबे वक्त के बाद कोई सीएम रामजन्म भूमि के दर्शन करने आ रहा है।

yogi 8 सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला के करेंगे दर्शन

बता दें कि अयोध्या का बाबरी मस्जिद मामला अभी कोर्ट में है लेकिन रामजन्मभूमि के पुजारी सीएम योगी से आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं। रामजन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास का कहना है कि वो पूरी परंपरा के मुताबिक सीएम योगी जी का स्वागत करेंगे। जिसमें वो उनका रामनामी और प्रसाद से स्वागत करेंगे। हालांकि योगी के रामजन्मभूमि दर्शन पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी का कहना है कि उन्हें विवादित स्थल पर नहीं जाना चाहिए। साथ ही दरगाहों पर भी जाने की मांग हो रही है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब का कहना है कि मेरे ख्याल से वो हमारे सबके मुख्यमंत्री हैं। विवादित स्थल पर उन्हें नहीं जाना चाहिए। वैसे उनकी मर्जी। उनको एक प्रोग्राम मुस्लिम संप्रदाय के लिए भी करना चाहिए।

अयोध्या में सीएम का कार्यक्रम

गौरतलब है कि योगी सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ से फैजाबाद के लिए रवाना होंगे.9 बजे फैजाबाद हवाई पट्टी पर उतरेंगे। वहां से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर योगी अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे। यहीं से अगले करीब सौ मिनट में रामलला, राम की पैड़ी और सरयू नदी पर जाएंगे। रामलला के दर्शन के बाद सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर अवध विश्वविद्यालय में संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठकर करेंगे। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बने राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष रामचंद्र परमहंस के दिगंबर अखाड़ा जाएंगे। रामचंद्र परमहंस के उत्तराधिकारी और दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास कह रहे हैं कि सच्ची श्रद्धांजलि राम मंदिर से होगी।

साथ ही यहीं से योगी दोपहर साढ़े तीन बजे दीनबंधु अस्पताल का निरीक्षण करने निकलेंगे और फिर महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद शाम पांच बजे फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे योगी फैजाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए कई योजनाएं शुरू कर चुकी है और अब योगी की अयोध्या यात्रा हो रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवालों के बीच योगी की अयोध्या यात्रा से जाहिर है राम मंदिर का मुद्दा फिर गरम होगा और ये योगी सरकार के एजेंडे पर फिट भी बैठता है।

Related posts

Arti Saha पर डूडल बना तो फिर से चर्चाओं में आईं भारतीय जलपरी

Trinath Mishra

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया कौन होगा यूपी कांग्रेस का मुख्य चेहरा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

राजस्थान में अनोखा गांव- 22साल बाद निकली बारात खिले चेहरें

mohini kushwaha