Breaking News featured देश

योगी कैबिनेट में बदलाव, सीएम के पास अब भी 37 विभागों का कार्यभार

yogi aditya nath योगी कैबिनेट में बदलाव, सीएम के पास अब भी 37 विभागों का कार्यभार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के विभाग में तबादले किए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अपने समन्वय विभाग को कैबनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को अतिरिक्त प्रभार के रुप में दे दिया है, इस बदलाव के बाद से सीएम आदित्यनाथ के पास अब 36 विभाग शेष बचे हैं।

yogi aditya nath योगी कैबिनेट में बदलाव, सीएम के पास अब भी 37 विभागों का कार्यभार

स्वामी प्रसाद मौर्य को समन्वय विभाग सौपा गया है वहीं मौर्य के ही मौजूदा कार्य प्रभार नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग से हटा कर मंत्री सुरेश खन्ना को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी को पहले आवंटित अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग अब बतौर राज्यमंत्री (एमओएस) आवंटित किए गए हैं साथ ही राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को पहले आवंटित खाद्य प्रसंस्करण विभाग अब बतौर राज्यमंत्री (एमओएस) आवंटित किया गया है।

कैबिनेट में बदलाव करने के साथ ही सीएम ने अपने एक विभाग को कम कर लिया है, यहां आपको बता दें कि सीएम के पास अब होम, हाउसिंग और टाउन प्लानिंग, रेवेन्यू, फूड सिक्युरिटी, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस और स्टेटिस्टिक्स, जियोलॉजी और माइनिंग, बाढ़ नियंत्रण, टैक्स, जेल, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्रेटरिएट एडमिनिस्ट्रेशन, गोपन, विजिलेंस, अप्वॉइंटमेंट, पर्सनल, इन्फॉर्मेशन, निर्वाचन, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस, प्लानिंग, स्टेट प्रॉपर्टी, नगर भूमि, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स विभाग बचे हैं।

Related posts

बुलंदशहरः बिहार ले जा रही 100 पेटी अवैध शराब बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

Shailendra Singh

भारत-चीन के बीच गलवान जैसी घटना फिर नहीं दोहराई जाएगी, इन मुद्दों पर बनी सहमती

Rani Naqvi

Aaj Ka Rashifal : बुधवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul