featured धर्म यूपी

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, योगी ने ट्वीट कर दी शुभकामना

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, योगी ने ट्वीट कर दी शुभकामना

लखनऊ: नवरात्रि कब पवित्र पर्व मंगलवार से शुरू हो रहा है। अगले 9 दिन तक सभी शक्ति की उपासना करेंगे। इस दौरान लखनऊ में भी श्रद्धालु पूजन और आराधना में लीन दिखे।

मंदिरों में आ रहे पूजा पाठ के लिए लोग

कोरोना के चलते मंदिर में भारी भीड़ की अनुमति नहीं है। ज्यादातर लोगों से घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की जा रही है, लेकिन फिर भी मंदिरों में कुछ लोगों का आना जाना जारी रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में सिर्फ 5 लोगों की एंट्री की अनुमति दी गई है। परिसर के बाहर भारी भीड़ लगाने पर भी पूरी तरह से रोक है।

घरों में कलश स्थापना करने की अपील

प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से घर में ही चैत्र नवरात्रि मनाने की बात कह रहा है। मंदिर परिसर में जाने से संक्रमण फैलने का खतरा भी हो सकता है। जो श्रद्धालु इसके बाद भी मंदिर में जा रहे हैं, उनसे मास्क लगाने की और उचित दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। कौशांबी के शीतला देवी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे। लखनऊ के भी अलग-अलग मंदिरों में सुबह से ही पूजा-पाठ का सिलसिला शुरू हो गया है।

सीएम योगी ने ट्वीट करके दी शुभकामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके पवित्र चैत्र नवरात्रि की सभी को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि शक्ति उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी मां जगदंबा से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सौहार्द से परिपूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने भगवान झूलेलाल जयंती, वैशाखी और विक्रम संवत नववर्ष की भी सभी को शुभकामनाएं दी।

Related posts

कश्मीर पर बातचीत के लिए पाकिस्तान का औपचारिक निमंत्रण

bharatkhabar

विजय गोयल कर में छूट के लिए डाल रहे दबाव : आप

bharatkhabar

22 मार्च 2022 का पंचांग: रंग पंचमी आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar