Breaking News featured देश यूपी राज्य

योगी सरकार का एक साल पूरा, सीएम बोले विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया

WhatsApp Image 2018 03 19 at 1.26.34 PM योगी सरकार का एक साल पूरा, सीएम बोले विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार को एक साल पूरा होने के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास  को पहुंचाया। सीएम ने पिछले एक साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के हर तबके तक पहुंची और उसका विकास किया। सीएम ने कहा कि सरकार के कामकाज के मुल्यांकान के लिए सिर्फ एक साल काफी नहीं होता इसके लिए सरकार को उसका पूरा समय देना चाहिए। योगी ने पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे आने से एक साल पहले तक प्रदेश में जंगलराज था और गुंडागर्दी की स्थिति बनी हुई थी। प्रदेश में भय और आतंक का माहौल व्याप्त था और नौजवान सही रास्ते से भटक रहा था।
WhatsApp Image 2018 03 19 at 1.26.34 PM योगी सरकार का एक साल पूरा, सीएम बोले विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि जब हम सरकार में आए थे तो हमारे सामने कई चुनौतियां थी। सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने के अपने फैसले का बखान करते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश के किसानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है और यूपी देश का पहले प्रदेश है जिसने अपने किसानों का कर्ज माफ किया। सीएम ने कहा कि लघु और मध्यम किसानों के कर्ज को हमारी सरकार ने माफ किया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों के 27 हजार करोड़ के बकाये को चुका दिया है। पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि  यूपी की राजनीति परिवारवाद, जातिवाद के कारण बदनाम थी, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में व्याप्त विभाजनकारी राजनीतिक को समाप्त करने का काम किया है।

Related posts

GDP का 5 फीसदी गिरने का मतलब एक लंबी मंदी के भंवर में फंस चुका है भारत: मनमोहन सिंह

Rani Naqvi

मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हूं चिंतित, आगे लिखी यें बड़ी बाते

Trinath Mishra

स्नातक के किसी एकल विषय की तीन वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में देने की सुविधा समाप्त

bharatkhabar