featured देश यूपी राज्य

शिक्षामित्रों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है योगी सरकार, मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी

yogi 2 शिक्षामित्रों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है योगी सरकार, मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी

लखनऊः मानदेय बढ़ाने के लिए लंबे समय से योगी सरकार का विरोध कर रहे शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिक्षामित्रों के मानदेय को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किए जाने के संकेत दे दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया जा सकता है।

yogi 2 शिक्षामित्रों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है योगी सरकार, मानदेय में हो सकती है बढ़ोतरी

हुआ था एक कमेटी का गठन

बता दें कि शिक्षामित्रों के विरोध के देखते हुए सीएम योगी के आदेश के बाद डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी मानदेय बढ़ाने के लिए शिक्षामित्रों और सुप्रीम कोर्ट के टकराव के बीच कोई नया रास्ता निकालने में लगी हुई है।

लगातार आंदोलन कर रहे हैं शिक्षामित्र

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद करीब 1 लाख 37 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पद से रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही वेतन भी 3500 रुपए कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से लगातार शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं। योगी सरकार ने बाद में इनका वेतन बढ़ाकर 10 हजार कर दिया था।

तमाम पहलुओं पर विचार कर सकती है कमेटी

जिसके बाद शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उनको समान कार्य समान वेतन दिया जाए। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षामित्रों की समस्या को सुलझाने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया था जिसके बाद कमेटी का गठन कर तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। कमेटी ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए न्याय विभाग और वित्त विभाग से राय मांगी है।

ये भी पढ़ें :

14 अगस्त को अयोध्या दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद

Related posts

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज, नतीजों के लिए इंतजार में छात्र

bharatkhabar

रोने पर मजबूर दर देगी दो साल की बच्ची की ये कहानी, बहुत ही इमोशनल है पीहू की कहानी

Rani Naqvi

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होने वाली मुठभेड़ में एक जवान घायल

Rani Naqvi