featured यूपी

योगी ने कहा 100 दिनों में यूपी की सड़के हुई गड्ढा मुक्त,अब यूपी होगा गुंडा मुक्त

yogi 3 योगी ने कहा 100 दिनों में यूपी की सड़के हुई गड्ढा मुक्त,अब यूपी होगा गुंडा मुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी के 100 दिन पूरे होने पर योगी ने कहा की 100 दिनों में गड्ढा मुक्त हुई है यूपी सड़के लेकिन अब गुंड़ा मुक्त होगा पूरा उत्तर प्रदेश। योगी ने यह सब एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,जहां पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ मंत्रिमंडल के कई और भी नेता मौजूद थे,इस दौरान योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई।

yogi 3 योगी ने कहा 100 दिनों में यूपी की सड़के हुई गड्ढा मुक्त,अब यूपी होगा गुंडा मुक्त

100 दिन पूरे होने पर योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार छोटे से कार्यकाल में ही बहुत काम किया है,29 मार्च 2017 को यूपी में अपना काम संभाला था,इन 100 दिनों में बहुत सी चुनौतीयों का समना भी करना पड़ा है। हमें अपनी सरकार की उपलब्धियों पर संतोष है,यह भूमि दिनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। हमारी सरकार केंद्र सरकार की राह पर ही चल रही है,और हमारी सरकार भी सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है।

पिछले 15 सालों में यूपी की हालत बहुत ही खराब हो चूकी थी और हमारी सरकार आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है,इस सरकार में ना कोई भेदभाव नहीं है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार भोजन, सड़क, आवास, पेयजल के साथ ही कानून व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का काम कर रही है। योगी ने बोला की हमारी सरकार रोजगार बढानें की दिशा में भी काम कर रही है,हमारी सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मना रही है।

समाज के निर्माण में सभी क्षेत्रों और समुदाय का सहयोग होता है और हम अंत्योदय के सपने को पूरा करने में लगे हुए है, हमारी सरकार सुशासन को लागू करने का काम कर रही है,यूपी की अर्थव्यवस्था यूपी के किसान पर निर्भर करती है, हमारी सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता देती है, किसानों को खाद-बीज की व्यवस्था कराई गई है, किसानों के लिए गेंहू क्रय पर काम किया जा रहा है,अब तक 36 लाख मीट्रिक टन गेंहू का क्रय सरकार ने किया है।

योगी बोले कि अब तक 22517 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों का भुगतान हो गया है. हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ किया, जिससे 86 लाख किसानों को फायदा मिला,इससे 36000 करोड़ का खर्च हुआ, लेकिन सरकार अपने खर्चों को कम कर इसे वहन करेगी,पिछले काफी सालों से राज्य की खनन नीति खराब रही है, अब हमारी सरकार ने ई-पोर्टल के जरिए इसे लागू करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने 1 लाख 21 हजार किमी.सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का फैसला किया है, सभी जिलों मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली 14 अप्रैल से शुरू की गई है. वहीं 24 घंटे बिजली देने पर लगातार काम चल रहा है.

अयोध्या, शाकुंभरी देवी जैस कई धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली देने का निर्णय लिया गया है. यूपी और राजस्थान में अंतरराज्यीय समझौता किया गया. कैलाश मानसरोवर यात्रियों के श्रद्धालुओं के लिए मदद को दोगुना किया गया, इसके लिए गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन भी बनाया जाएगा,अर्धकुंभ 2019 से पहले गंगा को स्वच्छ करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, केंद्र के साथ मिलकर गंगा को साफ किया जा रहा है.

राज्य सरकार ने भू-माफिया के विरुद्ध एंटी भूमाफिया का गठन भी किया है, इसके तहत कई हेक्टेयर भूमि मुक्त भी करा ली गई है,राज्य में वीआईपी कल्चर को खत्म किया गया है मेरठ, सहारनपुर, रायबरेली, रामपुर को भी स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए काम किया जा रहा है, स्कूली बच्चों के लिए पूरी ड्रेस, पुस्तकों को उपलब्ध करायी जा रही है। योगी ने कहा की युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से नौकरी देने पर जोर दिया जा रहा है,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा और लखनऊ मेट्रो का संचालन जल्द ही शुरू होगा,मेरठ समेत कई शहरों में मेट्रो को जल्द ही लाया जाएगा।

Related posts

मिड डे मील मामला: आप विधायक के सुसुर के पास था सप्लाई का ठेका!

shipra saxena

नोबेल पुरस्कार मिलने से ठीक पहले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मोदी सरकार को दे डाली ये सलाह

Rani Naqvi

आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा तीन तलाक बिल, राजनीतिक दलों ने जारी किया व्हिप

Ankit Tripathi