featured देश यूपी

योगी कराएंगे मायावती सरकार के दौरान 21 चीनी मिलों के घोटाले की जांच

yo and mayawati योगी कराएंगे मायावती सरकार के दौरान 21 चीनी मिलों के घोटाले की जांच

लखनऊ। यूपी में किसानों को बड़ी राहत देने के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के अच्छे दिन लाने की ठान ली है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात मायावती सरकार के दौरान चीनी मिलों में हुए घोटाले की जांच के आदेश दे दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गन्ना किसानों का जो भी नुकसान हुआ है उसका भुगतान 23 अप्रैल तक हो जाना चाहिए।

yo and mayawati योगी कराएंगे मायावती सरकार के दौरान 21 चीनी मिलों के घोटाले की जांच

गन्ना किसानों को बड़ी राहत:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि जल्द ही लोगों के अच्छे दिन आने वाले है। यूपी में योगी आदित्यनाथ के एक के बाद एक फैसलों को देखकर लगता है कि वो जल्द ही पीएम मोदी के वादों को पूरा करने वाले है। हाल ही में उन्होंने किसानों के एक लाख रुपये तक के फसली कर्ज को माफ किया है और अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए वो गन्ना किसानों के नुकसान की भरपाई करने जा रहे हैं।

farmer in field योगी कराएंगे मायावती सरकार के दौरान 21 चीनी मिलों के घोटाले की जांच

मायावती पर 21 चीनी मिलों को बेचने में हुए घोटाले का आरोप:-

सीएम ने मायावती राज में 21 चीनी मिलों को बेचने में हुए 11 हजार करोड़ के चीनी मिलों के घोटाले की जांच के आदेश दिए है। इस आदेश से एक तरफ जहां मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती है तो वहीं गन्ना किसानों के लिए ये किसी राहत की खबर से कम नहीं है। योगी ने कहा कि अब कागजी खानापूरी और आंकड़ों की औपचारिकता से काम नहीं चलेगा। किसानों की आय में इजाफा करने के लिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना होगा। किसी भी व्यक्ति को सरकारी संपत्ति को किसी भी दाम पर बेचने का अधिकार नहीं है। ये जनता की संपत्ति है और इसका गलत इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।

इसके साथ ही योगी सरकार ने ऐलान किया है कि गन्ना किसानों की परेशानियों के निपटारे के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में 116 चीनी मिलें हैं।

Related posts

शिवराज के करीबियों के पास अरबों की बेनामी संपत्ति : शशि कर्णावत

shipra saxena

भारतीय की मदद करने वाली पाकिस्तानी पत्रकार लापता होने के दो साल बाद मिली

Breaking News

Farmer Protest: आज चंडीगढ़ में किसानों और केंद्रीय मंत्रियों की चौथे दौर की बैठक

Rahul