featured यूपी

मेरठ दौरे पर योगी, सरकार के विजन को रखा जनता के सामने

yogi 2 मेरठ दौरे पर योगी, सरकार के विजन को रखा जनता के सामने

मेरठ । मेरठ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में परिवर्तन सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम पायदान तक विकास को पहुंचाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकर में जाति, मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा।

yogi 2 मेरठ दौरे पर योगी, सरकार के विजन को रखा जनता के सामने
क्रांति दिवस से पहले मेरठ में स्वतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “जो कौम अपने इतिहास को संजोकर नहीं रख सकती, वो अपने भूगोल की रक्षा भी नहीं कर सकती।”
मेरठ के भैसाली ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया है। अशफाक उल्ला खां, भगत सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम को गति दी। अंग्रेजों ने जाति, समुदाय के नाम पर लड़ाया। विकास के लिए जाति, मजहब से ऊपर उठना होगा। सबको देश के लिए सोचना होगा। पीएम मोदी देश के नहीं, वैश्विक नेता हैं। पीएम मोदी विश्व के लिए आदर्श नेता हैं।

सीएम ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करना होगा। यूपी में जाति, मजहब के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। किसान को फसल का उचित दाम मिलना चाहिए।
हमारी सरकार में एक महीने में 62 सौ करोड़ का गन्ना भुगतान हुआ। अब अच्छे दामों पर बाजार में गेहूं बेच सकते हैं। यूपी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगी। किसानों का सभी तरह का आलू खरीदने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि किसानों के आलू न खरीदने की शिकायत पर कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉयड सख्ती से काम कर रहा है। यही नहीं हर जिले में प्रभारी मंत्री कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में अपराधियों के साथ कानून सख्ती से निपटेगा। कानून को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं है। अपराधियों की शिकायत प्रशासन से करें, कार्रवाई होगी।

Related posts

फतेहपुर में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कें बनीं तालाब

Shailendra Singh

दलितों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

rituraj

UnLock 4: मेट्रो खुलेगा, आयोजन होंगे, स्कूल भी जायेंगे छात्र

Mamta Gautam