Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार

योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी. लिहाजा बजट में चुनावी तैयारियों की झलक देखने को मिल सकती है.

पेपर लेस होगा बजट

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे. यह यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है. बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली पेपरलैस कैबिनेट बैठक होगी. आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2021-22 का पांचवा बजट प्रस्तुत करेंगे.वित्त मंत्री ने बताया कि बजट 2021-22 पेपरलेस बजट होगा.

सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार

योगी सरकार सोमवार को उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी. इतना ही नहीं यह पहली बार होगा जब डिजिटल माध्यम से बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए जाने वाला यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा.

बजट में चुनावी तैयारियों की दिख सकती है झलक

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी. लिहाजा बजट में चुनावी तैयारियों की झलक देखने को मिल सकती है. राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जनता के बीच विकास का बड़ा संदेश देने का काम भी इस बजट के माध्यम से सरकार करेगी.

सीएम योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया

सीएम योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया है. पांचवां बजट भी भारी भरकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना के आधार पर बजट होने का आसार है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश होगा.

Related posts

इन 18,000 मरीजों ने बिना अस्पताल गए कोरोना को हराया, आखिर कैसे?

Aditya Mishra

थमने का नाम नहीं ले रहा प्रदूषण, इन शहरों के हालात सबसे ज्यादा खराब

Rani Naqvi

लगातार बारिश के कारण दिल्ली में गिरी इमारत, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

Neetu Rajbhar