featured यूपी

मदरसों में जल्द शुरू की जायेगी ऑनलाइन शिक्षा, यूपी सरकार ने दिया आदेश

मदरसों में जल्द शुरू की जायेगी ऑनलाइन शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दिया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज अन्य शिक्षा बोर्डों की भांति मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने की स्वीकृति प्रदान की है।

अब जल्द ही मदरसों की कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल-फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होंगे। कोरोना की स्थिति जब तक काबू में नहीं होती, तब तक के लिए ऑनलाइन अनुमति प्रदान की गई है। इससे हजारों छात्रों का लाभ मिलेगा।

राज्य के मान्यता अथवा सहायता प्राप्त सभी मदरसों के 9 से 12 तक की सभी कक्षाओं में
ऑनलाइन संचालित किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि ट्रिपल टी के प्रयोग से प्रदेश में रिकवरी रेट 94.7 प्रतिशत है, इसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी की है। पॉजिटिविटी रेट में कमी को देखते हुए मदरसों में ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

भाई भतीजी के साथ करता रहा यौन शोषण और खामोशी से देखते रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी..

Mamta Gautam

सपा के दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

kumari ashu

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिला को सास ने पीट-पीट कर पहुंचाया अस्पताल

mahesh yadav