September 10, 2024 6:57 am
Breaking News featured यूपी

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अतीक अहमद के कब्जे की जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का वेयरहाउस

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अतीक अहमद के कब्जे की जमीन पर बनेगा चुनाव आयोग का वेयरहाउस

प्रयागराज: योगी सरकार लगातार माफियाओं को सबक सिखाने में लगी हुई है। अतीक अहमद की जमीन को कब्जे में लेकर, चुनाव आयोग को देने का फैसला लिया जा रहा।

कैबिनेट से रास्ता साफ

इस मामले में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने भी सहमति जताई। इसके बाद अब कब्जाई जमीन का नया पता होने जा रहा है। बाहुबली अतीक अहमद की जमीन पर अब सरकार चुनाव आयोग का भला करेगी। यहाँ आयोग का वेयरहाउस बनाने की योजना है।

आवास विकास विभाग ने दिया प्रस्ताव

इस जमीन पर वेयर हाउस बनाने का प्रस्ताव आवास विकास ने दिया था। जिस पर योगी सरकार ने मुहर लगा दी है। खबरों के अनुसार जल्द ही निर्माण का काम भी शुरू हो जायेगा।

अतीक के पिता ने कब्जाई थी जमीन

जिस जमीन पर यह वेयरहाउस बनने जा रहा है, उसे अतीक अहमद के पिता ने कब्जा किया हुआ था। यह जमीन प्रयागराज के लूकरगंज में पड़ती है, जिसकी प्लाट संख्या 19 और 65 है। इसी पर माफिया अतीक अहमद अपना हक जता रहा था।

योगी सरकार ने माफियाओं पर लगाम लगानी बहुत पहले से ही शुरू कर दी थी। इसी का परिणाम रहा कि पिछले साल माफिया अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन को खाली करवा लिया गया। रिकॉर्ड में यह जमीन सरकार के नाम पर दर्ज थी, लेकिन अतीक के गुंडों द्वारा इस पर कब्जा किया गया था।

Related posts

राजघाट पर मौन व्रत रख धरने पर बैठे कपिल मिश्रा, कुमार को मनाएंगे संजय सिंह

Rani Naqvi

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के रिजल्ट घोषित

Srishti vishwakarma

स्तनपान की तस्वीर में कुछ भी अशलील नहीं है: कर्नाटक हाई कोर्ट

Rani Naqvi