Uncategorized

योगी सरकार की सख्ती, पांच दिन में 10 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

ssc board examination 2017 0a691880 34bd 11e7 9993 2f2d999294f7 योगी सरकार की सख्ती, पांच दिन में 10 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड एग्जाम में नकल को रोकने के लिए और मेधावी छात्रों को आगे लाने के लिए सख्त कदम उठाए हुए हैं। सीएम ने राज्य में चल रही बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल को पूरी तरह से बैन कर दिया है, जिसके चलते पिछले पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने एग्जाम को बाय-बाय कह दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक पिछले पांच दिनों में 414 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है, जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस दौरान 642 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया था।ssc board examination 2017 0a691880 34bd 11e7 9993 2f2d999294f7 योगी सरकार की सख्ती, पांच दिन में 10 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इस मामले को लेकर यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल काफी सखती बरती जा रही है और नकलची परीक्षार्थियों को समझ में आ गया है कि नकल के भरोसे परीक्षा पास नहीं की जा सकती, जिसके चलते अबतक 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा को बीच में ही छोड़ दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिव लाल के मुताबिक परीक्षा के प्रथम दिन 1,80,826 परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन ये संख्या बढ़कर 2,14,265 और तीसरे दिन यह बढ़कर 6,33,217 पहुंच गई। अब ये आंकड़ा तेजी से बढ़कर 10,44,619 पर पहुंच गया। हालांकि परीक्षा बीच में छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कल के मुकाबले बहुत मामूली रूप से बढ़ी है। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी।

Related posts

मेसी को रोनाल्डो से ज्यादा अच्छा खिलाड़ी मानते हैं राफिन्हा

Anuradha Singh

आर्येन्द्र शर्मा के शंखनाद में छिप गया किशोर का चुनावी बिगुल

shipra saxena

shipra saxena