Breaking News featured यूपी राज्य

योगी सरकार ने मदरसो के लिए जारी किया कैलेंडर, अब दिवाली पर भी बंद रहेंगे मदरसे

Adityanath kWkF योगी सरकार ने मदरसो के लिए जारी किया कैलेंडर, अब दिवाली पर भी बंद रहेंगे मदरसे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य द्वारा अनुदान प्राप्त मदरसों के लिए कैलेंडर जारी किया है। सरकार ने अपने इस कैलेंडर में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां कम करके अन्य धर्मों के त्योहारों की छुट्टियों को शामिल किया है। बता दें कि अभी तक यूपी के मदरसे मुस्लिम त्योहारों के अलावा होली और अंबेडकर जयंती पर ही बंद रहते थे, लेकिन अब सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के बाद मदरसे महावीर जयंती, बुद्ध पुर्णिमा, रक्षाबंधन, महानवमी, दिवाली,दशहरा और क्रिसमस की छुट्टी पर भी बंद रहेंगे। वहीं सरकार के इस फैसले से मदरसों के अधिकारी नाखुश है। उत्तर प्रदेश के नए कैलेंडर को देखें तो प्रदेश में 19, 213 मदरसा संचालित हो रहे हैं।

Adityanath kWkF योगी सरकार ने मदरसो के लिए जारी किया कैलेंडर, अब दिवाली पर भी बंद रहेंगे मदरसे

योगी सरकार ने इस कैलेंडर में 7 नई छुट्टियों को जोड़ा है। वहीं, मदरसों को साल में ईद और मुहर्रम के लिए मिलने वाली 10 विशेष छुट्टियों को घटाकर 4 कर दिया है। यानी कोई भी मदरसा अब इन पर्वों पर 4 दिन से ज्यादा छुट्टी नहीं दे सकता है। योगी सरकार का कहना है कि ये कैलेंडर दूसरे सभी बेसिक सरकारी स्कूल के समान किए जा रहे हैं ताकि कहीं कोइ भेदभाव ना दिखाई दे। मदरसा बोर्ड के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि  केन्द्र सरकार के आदेश पर शाशन द्वारा नया कैलेंडर जारी किया गया है।

Related posts

सूर्यकुमार ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार, 8 रन से इंग्लैण्ड को दी पटखनी

Aditya Mishra

Dadasaheb Phalke Awards: अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स

Rahul

Parliament Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू, आज फिर सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद, देखिए LIVE

pratiyush chaubey