Breaking News featured यूपी

भू-माफियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल

cm woman3 भू-माफियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अब योगी सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने में लगी है। सरकार में आने के पहले भाजपा ने कहा था कि मौजूदा समाजवादी पार्टी की सरकार ने केवल भू माफिया ही भरे हैं। मौजूदा वक्त में इनका काम प्रदेश में केवल खाली जमीनों पर कब्जा करना है। इनका तो बस एक ही नारा है खाली प्लाट हमारा है। जनता ने भाजपा को जनादेश छप्पर फाड़ कर दिया है। इसके बाद सत्ता की बागडाोर भी योगी आदित्यनाथ के हाथों में है। जिन्होने सत्ता संभालते ही साफ कर दिया था कि प्रदेश में किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

cm woman3 भू-माफियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल

इसी क्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योजना भवन में सूबे में जाल फैलाए भू-माफियों पर नकेल कसने के लिए एक एंटी भू-माफिया पोर्टल और ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल का उद्घाटन कर दिया है। अब लोग अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायतों के लिए सीधा jansunwai.up.nic.in पर अपना सम्पर्क सूत्र या ईमेल आईडी डालकर कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा हर मंडल में जिले में और तहसील में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

टास्क फोर्स ने अब तक 1,53,808 अतिक्रमणकर्ताओं को चिह्नित कर किया है। इस टास्क फोर्स ने हर जिले में ऐसे अवैध कब्जों को चिन्हित कर तैयार कर लिया है। इन सभी के विरूध 16,505 राजस्व और सिविल के मुकदमें दर्ज कराये गये हैं। इसके अलावा इस प्रकरण में करीब 940 मामलों में कार्रवाई की गई है । इसके साथ ही सूबे में करीब 1035 भू माफियों को चिन्हित कर गुंडा एक्ट , गैंगस्टर एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

इस मामले में सरकार के निर्देशों के अनुपालन में करीब 5,895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि के साथ 838 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया है। इस मामले में भू-माफियों पर जिला प्रशासन और टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की गई है। अब सरकार ने इस क्रम में भू-माफियों पर और भी नकेल कसने के लिए ये शिकायत पोर्टल लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए अब इस तरह की जमीन से जुड़ी समस्या सरकार के सीधे नियंत्रण में आ जायेगी।

Related posts

लखनऊ: पूजा अर्चना कर कल्याण सिंह के लिए मांगी ‘संजीवनी’

Shailendra Singh

सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी राफेल विमान की जानकारी

mahesh yadav

वैश्विक आर्थिक जोखिम बहुपक्षीय स्तर पर वैश्विक सहयोग को मजबूत बनाने की जरूरत: वित्त मंत्री

Trinath Mishra