featured यूपी

योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

शैलेंद्र सिंह, लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार सोमवार (22 फरवरी) को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। सदन में इस पेपरलेस बजट को यूपी के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना पेश करेंगे। योगी सरकार के इस बजट से छात्रों, युवाओं, महिलाओं, प्‍यापारियों और किसानों सभी को अपने लिए कुछ न कुछ होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का अंतिम बजट, पढ़िए क्‍या चाहते हैं लखनऊ के युवा?

ऐसे में bharatkhabar.com ने राज्‍य सरकार के बजट पर लखनऊ के कुछ व्‍यापारियों से बातचीत करके उनकी आशाओं और उम्‍मीदों के बारे में जानने की कोशिश की। भारत खबर के पत्रकार शैलेंद्र सिंह ने जब व्‍यापारियों से योगी सरकार के बजट के बारे में बातचीत की तो उन्‍होंने कहा कि सरकार को कुछ ऐलान व्‍यापारियों के पक्ष में जरूर करना चाहिए, क्‍योंकि कोरोना लॉकडाउन का सबसे ज्‍यादा असर उन पर ही पड़ा है।

यूपी सरकार के बजट से क्‍या चाहते हैं व्‍यापारी…
  • यूपी सरकार को बजट में व्‍यापारियों का ध्‍यान रखना चाहिए और हमारे पक्ष में कुछ ऐलान करना चाहिए। सर्राफा ड्यूटी को और कम करना चाहिए, जिससे सोने-चांदी के क्रय-विक्रय को बढ़ावा मिल सके। सरकार को महंगाई कम करने पर भी ध्‍यान देना चाहिए, जिससे खरीददारों को मेंटली मजबूत किया जा सके। -सरस जैन, व्‍यापारी  

saras योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

 

  • सरकार के बजट से हमें बहुत उम्‍मीदें हैं। व्‍यापारियों पर कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन का काफी असर हुआ है, जिसके चलते उन्‍हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार को सामान सस्‍ता करना चाहिए, जिससे बिक्री-खरीद बढ़े और इससे अर्थव्‍यवस्‍था में भी सुधार होगा। जरूरी बात यह है कि यूपी सरकार को व्‍यापारियों की सुरक्षा के उपायों पर भी ध्‍यान देना चाहिए। अगर सरकार से हो सके तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों को भी घटाना चाहिए। – अमिताभ श्रीवास्‍तव, व्‍यापारी  

amitabh योगी सरकार के बजट पिटारे में क्‍या ढूंढ रहे व्‍यापारी, यहां जानिए

 

  • योगी सरकार को बजट में व्‍यापारियों पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए। कोरोना लॉकडाउन के कारण व्‍यापारियों को काफी नुकसान हुआ है और अभी भी वे इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को व्‍यापारियों के लिए कुछ करना चाहिए। – मयूर कश्‍यप, व्‍यापारी
  • हमारा व्‍यापार काफी घाटे में है। सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ा रही है, ऐसे में तो व्‍यापारियों को और नुकसान उठाना पड़ रहा है। महंगाई के कारण आम लोगों को भी खरीदारी में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को बजट में इन सब बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। – अभय वर्मा, व्‍यापारी
  • बजट से हमें बड़ी उम्‍मीदें हैं कि सरकार हमारे लिए कुछ ऐलान कर सकती है। बजट में सामान सस्‍ता करने पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए, जिससे हमें बेचने और आम लोगों को खरीदने में आसानी हो। – अंकुश जैन, व्‍यापारी

 

सबको खुश करने वाला हो सकता है बजट

गौरतलब है कि विधानसभा बजट सत्र से पहले बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान योगी सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की बात कही गई थी। साथ ही बैठक में यह भी संकेत दिए गए थे कि वित्‍तीय बजट पेश करने के बाद विधानसभा चुनाव 2022 की तरफ बढ़ना है। ऐसे में यह लगाए जा रहे हैं कि यूपी सरकार का यह बजट सभी को खुश करने वाला हो सकता है।

Related posts

बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर !

Rahul

5100 करोड़ रूपए से संवरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे

Aditya Mishra

यूपी में टिकट बंटवारे पर सियासी दंगल, अखिलेश ने बुलाई समर्थकों की बैठक

shipra saxena