featured यूपी

अखिलेश यादव के कामों पर पड़ी योगी सरकार की मार, सूबे में टूटेंगे साइकिल ट्रैक

yogi अखिलेश यादव के कामों पर पड़ी योगी सरकार की मार, सूबे में टूटेंगे साइकिल ट्रैक

देश के सबसे बड़े सूबे में सत्ता पलट होने के साथ ही योगी सरकार लगातार एक्शन में है। आए दिन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार अलग अलग तरीकों को अपना रही है। ऐसे में अब अपराधियों में पुलिस का खौफ भी काफी हद तक बढ़ गया है। जिसके बाद अब सूबे में योगी सरकार को 100 दिन के कार्यकाल को लेकर योगी सरकार के जरिए की गई कार्रवाई से काफी लोगों के चेहरे पर खुशी आ रखी है। वही अब योगी सरकार सूबे को बेहतर बनाने के लिए अपना अगला कदम रखने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में हुए कामों को देखते हुए अब योगी सरकार अपने कामों को कुछ अलग ढंग से कर रही है।

yogi अखिलेश यादव के कामों पर पड़ी योगी सरकार की मार, सूबे में टूटेंगे साइकिल ट्रैक

सूबे की सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राज में साइकिल चलाने के लिए अलग से बने रोड को अब योगी सरकार ने हटाने का मन बना लिया है। जिसके तहत अब इस पर कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी के अनुसार सूबे में अखिलेश यादव के राज में बनी अलग से सड़कों को अब योगी सरकार सामान्य सड़कों की श्रेणी में लाना चाह रही है। यह सड़कें अलग से सिर्फ साइकिल चलाने के लिए बनाई गई थी। योगी सरकार को आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई सारे कामों में कमियां मिल रही है। जानकारी के अनुसार योगी सरकार का यह कदम इसलिए है क्योंकि सूबे की सड़कों में आए दिन जाम लगता रहता है।

लगातार जाम की मार झेल रही सड़कें अगर चौड़ी हो जाए तो यातायात पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए योगी सरकार ने सूबे की सड़कों को चौड़ा करने का फैसला लिया है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि अभी अखिलेश सरकार के कई सारे कामों में धांधलेबाजी की खबर सामने आ रही है। आए दिन अखिलेश सरकार के कामकाजों में किस कदर धांधलेबाजी हो रही थी इसको लेकर खुलासे किए जा रहे हैं। अभी आरटीआई कार्यकर्ता नतून ठाकुर ने पिछली सरकार से जुड़ा हुए एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। उनके खुलासे में यह बात सामने आ गई कि गौ सेवा आयोग ने सरकारी फंड की 86 फिसदी रकम सिर्फ अपर्णा यादव की संस्था को दे दी थी।

आरटीआई कार्यकर्ता नतून ठाकुर ने अखिलेश सरकार से जुड़ी एक बड़ी बात का खुलासा किया है। पूर्व सीएम अखिलेश सिंह के भाई प्रतीक यादव की पत्नी तथा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की संस्था से जुड़ा हुआ एक खुलासा हुआ है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की तरफ से डाली गई आरटीआई में खुलासा किया गया है कि साल 2010 से लेकर 2017 तक अपर्णा यादव की संस्था को 8.35 करोड़ रुपए का अनुदान हुआ है जबकि इस दौरान आयोग की तरफ से सिर्फ 9.66 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हुई थी। इससे साफ हो जाता है कि इस राशि का 86 फिसदी हिस्सा अपर्णा यादव की संस्था को दिया गया है।

वही सत्ता पलट होने के बाद योगी सरकार ने कई सारी गौशालाओं को अनुदान करने का काम किया है। योगी सरकार द्वारा अनुदान की गई राशि 1.05 करोड़ रुपए है। लेकिन इस श्रेणी में अपर्णा यादव की संस्था का नाम नहीं है। आपको बता दें कि गौ सेवा आयोग पशु और कृषि विभाग की तरफ से काम करता है। यह गायों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्थाओं के लिए काम करता है।

Related posts

एयरटेल-टाटा ने किया एलान, एयरटेल करेगा टाटा उपभोक्ता मोबाइल बिजनेस का अधिग्रहण

Rani Naqvi

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 2 हादसों में 8 लोगों की मौत

bharatkhabar

15 जनवरी 2022 का राशिफल: शनिवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज का राशिफल

Rahul