featured देश यूपी

प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, एक्शन में आई ‘योगी सरकार’

Privet School प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, एक्शन में आई 'योगी सरकार'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार के सख्त रवैये का असर साफ दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में खबर है कि सूबे के शिक्षा विभाग ने मनमानी करने वाले स्कूलों पर नकेल कसने के लिए कमर कस ली है। इस बाबत राजधानी लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो स्कूलों राजकुमार एकेडमी और एग्जॉन मांटेसरी इंटर कॉलेज के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराई है।

Privet School प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, एक्शन में आई 'योगी सरकार'

कॉपी-किताब व स्टेशनरी बेचने के आरोप में एग्जॉन मांटेसरी स्कूल के खिलाफ पिछले हफ्ते ही एफआईआर दर्ज हो गई थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने कुछ प्राइवेट स्कूलों की किताबों की दुकानों पर छापेमारी की जिनमें स्कूल मनमर्जी किताबें बेच रहे थे। इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान उन दोनों ही स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशंस की किताबें बरामद हुईं।

खबरों के अनुसार यह फैसला भी लिया गया है कि मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ अभिभावक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, साथ ही अभिभावक यदि पूछे तो स्कूल को यह बताना अनिवार्य होगा कि स्कूल में कितने बच्चे पढ़ते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने बताया कि मनमानी फीस वसूलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों से शिक्षकों के वेतन अैर विद्यालय के मेंटनेस को जोड़कर ही फीस लेने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस और कई तरीकों से मनमानी रकम वसूलने को लेकर अभिभावकों ने मुहिम छेड़ रखी है। इस मनमानी को लेकर अभिभावक जगह-जगह प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर पीएम से मुलाकात करेंगे नायडू, बाद में लेंगे कोई फैसला

Vijay Shrer

25 दिसंबर को जाधव से मिलने पाकिस्तान जाएंगी उनकी मां और पत्नी

Vijay Shrer

Himachal Pradesh: तो नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ?

Rahul