यूपी

इन 13 योजनाओं को योगी के बजट में नहीं मिली जगह

play button 5 इन 13 योजनाओं को योगी के बजट में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। योगी सरकार ने 19 मार्च 2017 को अपना पहला बजट पेश किया कुल बजट 3 लाख 84 हजार करोड़ का है। इसमें 55 हजार 781 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं। वहीं योगी सरकार ने अखिलेश की टॉप 13 योजनाओं को बंद कर दिया है। इन योजनाओं पर योगी सरकार ने कोई बजट आवंटित नहीं किया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने बताया यह बजट दिशाहीन दलित किसान और व्यापारी विरोधी है।

play button 5 इन 13 योजनाओं को योगी के बजट में नहीं मिली जगह

अखिलेश सरकार की योजनाएं बंद करके योगी सरकार ने कोई भी बजट आवंटित नही किया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने बताया कि यह बजट दिशाहीन दलित किसान और व्यापारी विरोधी है। अखिलेश सरकार की योजनाएं बंद करके योगी सरकार ने साबित किया है कि वह विकास विरोधी है क्योकि ये योजनाएं प्रदेश के विकास और गरीबों के लिए थी।
इन योजनाओं को योगी सरकार ने किया बंद
समाजवादी किसान एंव सर्वहित बीमा योजना
अखिलेश ने 897 करोड़ दिए थे।

यश भारती अवार्ड
अखिलेश ने 25 अवार्ड पाने वालों को 11-11 लाख पेंशन देने का एलान किया था।
कृषक दुर्घटना योजना

अखिलेश ने 240 करोड़ दिए थे।
भूमि सेना योजना

अखिलेश ने 83 करोड़ रुपए दिए।

लोहिया ग्रामीण आवास योजना
अखिलेश ने 1779 करोड़ दिए।

इंदिरा आवास योजना
अखिलेस ने 3162 करोड़ दिए थे।

डॉ राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना
अखिलेस ने 7 करोड़ रुपए दिए।

फ्री लैपटॉप योजना
अखिलेश ने 7 करोड़ रुपए दिए।

इनोवेशन सेल, इनोवेशन पुरस्कार और स्टेट इनोवेशन फंड योजना
अखिलेश ने 10 करोड़ रुपए दिए थे।
समाजवादी पेंशन योजना
अखिलेश ने 3327 करोड़ रुपए दिए।

कब्रिस्तान की चारदिवारी बनाने की योजना
अखिलेश ने 400 करोड़ रुपए दिए।

समाजवादी स्वास्थय बीमा योजना
-अखिलेश ने 20 करोड़ रुपए दिए थे।

Related posts

फैजुल्लागंज में बुखार का कहर, पांच की मौत

sushil kumar

नगर पालिका में तैनात महिला कर्मी की सड़क हादसे में मौत, भाई घायल

Breaking News

डेल्टा तथा लैम्बडा वैरिएंट्स से राहत दिला सकती हैं होम्योपैथी: डॉ अनुरूद्व

Shailendra Singh