Breaking News featured देश

एक्शन में योगीः केंद्र से पूर्वाचल और बुंदेलखंड विकास के लिए पैकेज की मांग

12333 1 एक्शन में योगीः केंद्र से पूर्वाचल और बुंदेलखंड विकास के लिए पैकेज की मांग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रट्रीय अध्सक्ष अमित शाह से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद सीएम योगी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। अंतर्राज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति में शामिल होने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से पूर्वाचल और बुंदेलखंड से अतिरिक्त पैकेज की भी मांग की है।

12333 1 एक्शन में योगीः केंद्र से पूर्वाचल और बुंदेलखंड विकास के लिए पैकेज की मांग

अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विकास के लिए अतिरिक्त पैकेज दे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में कोई भी कमी नहीं आनी चाहिए।

इससे पहले योगी ने अमित शाह से मुलाकात के दौरान केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा की। योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के मध्य लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली। इस बैठक में कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, गोरखपुर के उप चुनाव में पार्टी किसे उतारेगी, इस बाबत भी मंथन हुआ। हालांकि अभी तक योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

Related posts

शोध : बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे भारत के करोड़ों लोग,10 गुना तेजी से पिघल रही हिमालय की बर्फ

Rahul

पेट्रोल दाम में 2 दिनों बाद मामूली गिरावट, डीजल स्थिर

Trinath Mishra

नेहरू की योजना मोदी पूरा कर रहे हैं- अमित शाह

Pradeep sharma